Advertisement

एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल उपकप्तान, अभिषेक-संजू को मौका, यशस्वी-सिराज बाहर

एश‍िया कप के ल‍िए भारतीय टीम की घोषणा हो गई है. टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के पास है. शुभमन गिल उपकप्तान बनाए गए हैं. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने BCCI सच‍िव देवजीत सैकिया के साथ बैठक कर टीम की घोषणा की. ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हो गए हैं.

19 Aug, 2025
( Updated: 19 Aug, 2025
09:09 PM )
एशिया कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान, गिल उपकप्तान, अभिषेक-संजू को मौका, यशस्वी-सिराज बाहर

एशिया कप के लिए यशस्वी जायसवाल को जगह न मिलने की खबरें सही साबित हुई हैं. मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने यशस्वी जायसवाल को ड्रॉप करते हुए तीसरे ओपनर के रूप में टीम में शुभमन गिल को जगह दी है. गिल को टीम का उपकप्तान भी बनाया गया है. संजू सैमसन विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर टीम में अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे हैं. दूसरे विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को जगह दी गई है.

टीम में बतौर बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह को जगह मिली है. वहीं, बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को जगह दी गई है.

एशिया कप यूएई में खेला जाएगा. वहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार मानी जाती है. ऐसे में टीम में वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव को जगह दी गई है. बतौर तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा को जगह दी गई है.

एशिया कप 2025 टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है. भारत का पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ होगा. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होना है.

एशिया कप के लिए भारतीय टीम :

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

एशिया कप 2025 का शेड्यूल 

9 सितंबर- अफगानिस्तान vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी 
10 सितंबर- भारत vs यूएई, दुबई 
11 सितंबर- बांग्लादेश vs हॉन्ग कॉन्ग, अबू धाबी 
12 सितंबर- पाकिस्तान vs ओमान, दुबई 
13 सितंबर- बांग्लादेश vs श्रीलंका, अबू धाबी 
14 सितंबर- भारत vs पाकिस्तान, दुबई 
15 सितंबर- यूएई vs ओमान, अबू धाबी 
15 सितंबर- श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग, दुबई 
16 सितंबर- बांग्लादेश vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 
17 सितंबर- पाकिस्तान vs यूएई, दुबई 
18 सितंबर- श्रीलंका vs अफगानिस्तान, अबू धाबी 
19 सितंबर- भारत vs ओमान, अबू धाबी 
20 सितंबर- B1vs B2, दुबई 
21 सितंबर- A1 VS A2, दुबई 
23 सितंबर A2 vs B1, अबू धाबी 
24 सितंबर- A1 vs B2, दुबई 
25 सितंबर- A2 vs B2, दुबई 
26 सितंबर- A1 vs B1, दुबई 
28 सितंबर- फाइनल, दुबई 

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें