Advertisement

आईपीएल 2025 को लेकर सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया ख़िताब की प्रबल दावेदार

विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल खिताब के काफी करीब है. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने की ज्यादा संभावना है.

17 May, 2025
( Updated: 17 May, 2025
04:47 PM )
आईपीएल 2025 को लेकर सुरेश रैना की बड़ी भविष्यवाणी, इस टीम को बताया ख़िताब की प्रबल दावेदार
विराट कोहली की टीम आरसीबी आईपीएल खिताब के काफी करीब है. इसी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने बड़ी भविष्यवाणी कर दी है. पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने की ज्यादा संभावना है.

RCB के IPL जीतने की प्रबल संभावना 

टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा है कि, "इस साल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिताब जीतने की प्रबल संभावना है, क्योंकि वे इस साल अलग ही खेल दिखा रहे हैं. उन्होंने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 150 और 136 जैसे स्कोर को भी डिफेंड किया है और उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. उनके नए कप्तान ने चेन्नई सुपर किंग्स को दो बार हराया है, एक बार चेन्नई में और एक बार घर पर जो बहुत कुछ कहता है."

रैना ने आगे कहा, "आरसीबी के ड्रेसिंग रूम में पॉजिटिविटी है और ये संकेत हैं कि टीम खिताब जीत सकती है. हां, मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स भी अच्छा कर रहे हैं, लेकिन यह साल आखिरकार विराट का हो सकता है जब वे 18 साल बाद ट्रॉफी उठा सकते हैं.”

फिर से शुरू हो रहा IPL के बचे हुए 17 मैच 

भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव के कारण रुके हुए आईपीएल 2025 का फिर से आगाज हो रहा है. इसकी शुरुआत शनिवार 17 मई को हो रहा है. जब बेंगलुरु का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. इस हाई वोल्टेज मुकाबले में विराट कोहली पर सबकी नजरें होंगी. खासकर उनके हालिया टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद 10 दिन के ब्रेक ने बेंगलुरु और कोलकाता दोनों के सामने अलग-अलग चुनौतियां रख दी हैं. फिलहाल पॉइंट्स टेबल में बेंगलुरु 11 मैच में से 8 जीतकर दूसरे नंबर पर है. 

यह भी पढ़ें

LIVE
Advertisement
अकेला मुसलमान जिसने मुल्ला-मौलवियों की नींद हराम कर दी, बन गए मोदी के ‘संदेशवाहक’? Qari Abrar Jamal
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें