सनराइजर्स हैदराबाद ने बिगाड़ा लखनऊ का खेल, प्लेऑफ की रेस से LSG बाहर, 27 करोड़ी पंत फिर फ्लॉप
आईपीएल 2025 का मैच नंबर 61 जो सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला गया था. लखनऊ के लिए ये मैच करो या मरो वाला था. इस मैच में लखनऊ की उमीदों पर पानी फिर गया है.
20 May 2025
(
Updated:
08 Dec 2025
11:22 PM
)
Follow Us:
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार की रात खेले गए मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट से लखनऊ को हरा दिया है. इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की लखनऊ की उम्मीद भी टूट गई है.
हैदराबाद ने बिगाड़ा लखनऊ का खेल
वो कहावत है ना कि हम तो डूबे हैं सनम तुम्हें भी ले डूबेंगे, कुछ ऐसा ही किया है हैदराबाद ने लखनऊ के साथ. इस मुकाबले में टॉस जीतकर हैदराबाद ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. लखनऊ की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए मार्श और मार्करम की फिफ्टी के दम पर 206 रनों का लक्ष्य हैदराबाद के सामने रखा था. इसके जवाब में उतरी हैदराबाद ने 18.2 ओवर में 4 विकेट खोकर ये मैच जीत लिया.
हैदराबाद की तरफ से अभिषेक शर्मा और ईशान किशन ने शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने हैदराबाद को संभाला और ताबड़तोड़ अंदाज में रन बनाए. अभिषेक ने लगातार तीन छक्के जड़कर महज 18 गेंदों में ही फिफ्टी जड़ दी. हैदराबाद ने 8वें ओवर में ही 100 रनों का आंकड़ा पार कर लिया. अभिषेक ने 59 रनों की पारी खेली. इसके बाद 12वें ओवर में ईशान किशन भी चलते बने. उन्हें भी दिग्वेश सिंह राठी ने चलता किया. किशन ने 35 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने 47 रनों की पारी खेली.
प्लेऑफ की रेस से लखनऊ बाहर
आईपीएल 2025 में हैदराबाद की टीम जो पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी थी, लेकिन लखनऊ की टीम के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका था...जिसके लिए उसे अपने बचे तीनों मैच जीतने थे. लेकिन हैदराबाद की टीम जाते-जाते लखनऊ को भी अपने साथ ले डूबी और लखनऊ अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.
लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत फिर फ्लॉप रहे. नंबर-3 पर बल्लेबाजी के लिए आए पंत 7 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हो गए. 27 करोड़ी पंत के लिए ये सीजन बेहद खराब रहा है.
पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस वक्त सातवें नंबर पर है, 12 मैच खेल चुकी लखनऊ सिर्फ 5 मुकाबले जीतने में सफल रही है. उसके 10 पॉइंट्स है. वहीं बात हैदराबाद की करें तो 8वें नंबर पर इस वक्त खड़ी हैदराबाद की टीम 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब रही है, उसके 9 पॉइंट्स है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें