इंग्लैंड में स्मृति मंधाना का धमाका: T20 शतक के साथ रचा इतिहास, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाली बनीं पहली भारतीय
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. मंधाना ने 62 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सर्वाधिक स्कोर है.
Follow Us:
नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टी20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों टेस्ट, वनडे और टी-20 में शतक बनाने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई हैं.
मंधाना ने 62 गेंदों में 15 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 112 रनों की तूफानी पारी खेली. उनकी इस पारी के दम पर भारतीय महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 210 रन बनाए, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का सर्वाधिक स्कोर है. स्मृति मंधाना टी-20 में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय महिला भी बन गई हैं. इससे पहले यह उपलब्धि कप्तान हरमनप्रीत कौर के नाम थी। मंधाना की पारी को क्रिकेट विशेषज्ञों और फैंस से काफी सराहना मिल रही है.
मंधाना का डबल धमाका
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को पहले टी20 मुकाबले में 97 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 210/5 का विशाल स्कोर खड़ा किया और जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम 14.5 ओवर में महज 113 रन पर सिमट गई. इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने न सिर्फ कप्तानी की भूमिका निभाई, बल्कि ऐतिहासिक शतक भी जड़ा. नियमित कप्तान हरमनप्रीत कौर की सिर में चोट के कारण मंधाना ने यह मैच कप्तान के रूप में खेला. मंधाना के करियर की बात करें तो उन्होंने अब तक 149 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में एक शतक और 30 अर्धशतक की मदद से 3,873 रन बनाए हैं. वह भारत की ओर से टी20 फॉर्मेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं और ओवरऑल इस सूची में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स के बाद दूसरे स्थान पर हैं। हरमनप्रीत कौर भारत से दूसरे और ओवरऑल तीसरे पायदान पर हैं.
यह भी पढ़ें
आईसीसी ने चुना ‘महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर’
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने न सिर्फ टी20 में, बल्कि वनडे और टेस्ट प्रारूपों में भी शानदार प्रदर्शन कर अपने खेल की निरंतरता को साबित किया है. मंधाना ने अब तक 102 वनडे मैचों में 11 शतक और 31 अर्धशतकों की मदद से 4,473 रन बनाए हैं. टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो सात मैचों में उन्होंने दो शतक की बदौलत 629 रन बनाए हैं. 2024 में वनडे फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन बेहद उल्लेखनीय रहा. उन्होंने एक ही वर्ष में चार शतक लगाए, जबकि किसी अन्य महिला बल्लेबाज ने तीन से अधिक शतक नहीं लगाए. इस उपलब्धि के चलते मंधाना को आईसीसी महिला वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया. इसके अलावा उन्हें आईसीसी महिला वनडे टीम ऑफ द ईयर में भी शामिल किया गया. इससे पहले जून 2018 में बीसीसीआई ने उन्हें सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर के पुरस्कार से सम्मानित किया था. मंधाना का करियर लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है और वह भारतीय महिला क्रिकेट का चमकता सितारा बनी हुई हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें