क्रिकेट फैंस को झटका, अब IPL देखना हुआ महंगा, टिकट्स पर लगेगा 40 प्रतिशत GST

आईपीएल मैच देखना अब क्रिकेट फैंस को महंगा पड़ने वाला है. स्टेडियम जाकर मैच देखने के लिए फैन्स को अब जेब और ढीली करनी पड़ेगी. जीएसटी काउंसिल ने आईपीएल टिकटों को स्पेशल जीएसटी स्लैब में शामिल किया है.

Author
04 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:25 PM )
क्रिकेट फैंस को झटका, अब IPL देखना हुआ महंगा, टिकट्स पर लगेगा 40 प्रतिशत GST

इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने के लिए फैन्स को अब ज्यादा रुपये खर्च करने पड़ेगे. आईपीएल के टिकट्स अब पहले की तुलना में और महंगे हो जाएंगे. 3 सितंबर (बुधवार) को जीएसटी काउंसिल ने फैसला लिया कि आईपीएल और इसी तरह के बड़े खेल आयोजनों के टिकट्स पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी लगाया जाएगा.

आईपीएल टिकटों पर अब 40 प्रतिशत जीएसटी 

पहले आईपीएल टिकट्स पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था. अब आईपीएल टिकटों को उच्चतम टैक्स स्लैब (40 प्रतिशत) में शामिल कर दिया गया है, जिसमें कैसिनो, रेस क्लब और लग्जरी प्रोडक्ट्स भी शामिल हैं. इस फैसले के बाद आईपीएल टिकटों की कीमत में सीधा असर दिखेगा.

पहले 500 रुपये का आईपीएल टिकट जीएसटी जोड़ने पर 640 रुपये में मिलता था. अब ये 700 रुपये में मिलेगा. यानी 60 रुपये ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. उसी तरह 1000 का टिकट अब 1400 पड़ेगा. पहले ये 1,280 रुपये में मिलता था. यानी 120 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं 2000 के टिकट की कुल कीमत अब 2800 होगी. पहले जीएसटी जोड़ने पर ये 2,560 रुपये में मिलता था. यानी 2000 के टिकट पर 240 रुपये और खर्च करने पड़ेंगे.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों पर नहीं पड़ा असर 

इंटरनेशनल और अन्य क्रिकेट मैचों के टिकट पर पहले की तरह ही 18 प्रतिशत जीएसटी लागू रहेगा. केवल आईपीएल और प्रीमियम लीग्स को 40 प्रतिशत टैक्स स्लैब में रखा गया है. सरकार का कहना है कि यह कदम रेवेन्यू अलाइनमेंट और अनावश्यक लग्जरी खर्च पर टैक्स बढ़ाने के लिए उठाया गया है. इस फैसले के बाद स्टेडियम में जाकर आईपीएल मैच देखना तो महंगा हो ही गया है.

बता दें कि दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग इंडियन प्रीमियर लीग के अब तक 18 सीजन हो चुके हैं. पिछले सीजन का खिताब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जीता था. तब उसने फाइनल में पंजाब किंग्स को 6 रनों से हरा दिया था. चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस आईपीएल की सबसे सफल टीमें हैं. दोनों टीमें पांच-पांच आईपीएल खिताब जीत चुकीं हैं. 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें