टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का शर्मनाक रिकॉर्ड, 27 रन पर ऑल-आउट हुई पूरी टीम, सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ

ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया ने 176 रन से जीत लिया है. इस मैच में कैरिबियाई टीम ने बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है. 204 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पूरी टीम महज 27 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई है.

Author
15 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
06:47 PM )
टेस्ट क्रिकेट में वेस्टइंडीज का शर्मनाक रिकॉर्ड, 27 रन पर ऑल-आउट हुई पूरी टीम, सीरीज में 3-0 से सूपड़ा साफ

वेस्टइंडीज ने अपने क्रिकेट इतिहास का सबसे लोवेस्ट टोटल बनाया है. टेस्ट मैच का सबसे कम स्कोर (26) न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. वहीं वेस्टइंडीज ने इस मैच में दूसरा सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है. 

मिचेल स्टार्क का 100वां टेस्ट मैच 

अपने 100वें टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क ने नई गेंद से वेस्टइंडीज पर कहर बरपाया. उन्होंने पारी की पहली ही गेंद पर जॉन कैंपबेल को आउट किया. इस पारी में सिर्फ 15 गेंदों में 5 विकेट झटक डाले, जो अब टेस्ट इतिहास में सबसे तेज (गेंदों के हिसाब से) पांच विकेट लेने का रिकॉर्ड है. उन्होंने अर्नी टोशैक का 79 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. इसी के साथ स्टार्क ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 400 विकेट भी पूरे कर लिए हैं 

बोलैंड का हैट्रिक 

इस पारी में महज 9 रन देते हुए स्टार्क ने कुल 6 विकेट झटके हैं. इस पारी में स्टार्क ने जहां टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया था, वहीं स्कॉट बोलैंड ने टेल-एंड को समेटा. उन्होंने लगातार तीन गेंदों में जस्टिन ग्रीव्स, शामर जोसेफ और जोमेल वॉरिकन को आउट कर हैट्रिक पूरी की. वह टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले 10वें ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ बने.

7 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट 

वेस्टइंडीज सिर्फ 14.3 ओवर में 27 रन पर ऑल आउट हो गई. टेस्ट इतिहास में दूसरा सबसे कम स्कोर और वेस्टइंडीज का अब तक का सबसे कम स्कोर था. उनके सात बल्लेबाज खाता तक नहीं खोल सके. सिर्फ चार खिलाड़ी रन बना सके और टॉप छह बल्लेबाज़ों ने कुल मिलाकर केवल 6 रन जोड़े. 176 रन की हार के साथ ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 3-0 से अपने नाम कर ली है.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम स्कोर 

यह भी पढ़ें

टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर की बात करें तो यह शर्मनाक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड के नाम दर्ज है. जब 1955 में इंग्लैंड के खिलाफ न्यूजीलैंड की टीम 26 के स्कोर पर सिमट गई थी. वहीं, दूसरे पायदान पर अब वेस्टइंडीज है जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में 27 के स्कोर पर सिमट गई. वहीं, दक्षिण अफ्रीका का नाम इस लिस्ट में तीन बार आता है. अफ्रीका 1896 और 1924 में दो बार महज 30 के स्कोर पर ऑल आउट हुआ है. जबकि 1899 में दक्षिण अफ्रीका 35 पर सिमट गया था.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें