IPL 2025: अभिषेक शर्मा से उलझना राठी को पड़ा भारी, मैच रेफरी ने कर दिया सस्पेंड, मैच फीस भी काटी गई
सोमवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी और हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच तीखी बहस हो गई. इसके बाद अब मैच रेफरी ने दोनों के ऊपर एक्शन लेते हुए कारवाई की है.

Follow Us:
लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे, बार-बार विकेट लेने के बाद उनका नोटबुक सेलिब्रेशन अब उनके ऊपर भारी पड़ रहा है. इस बार मैच रेफरी ने कड़ा एक्शन लेते हुए सस्पेंड कर दिया है.
रेफरी का एक्शन, सस्पेंड हुए राठी
आईपीएल के मैच नंबर 61 में हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के साथ दिग्वेश राठी को बहस करना भारी पड़ गया है. मैच रेफरी ने दिग्वेश राठी पर एक मैच का प्रतिबंध लगा दिया है. राठी अब 22 मई को गुजरात के खिलाफ होने वाले मैच का हिस्सा नहीं होंगे.
रेफरी की तरफ से बताया गया है कि राठी को लेवल-5 का दोषी माना गया है. इस वजह से एक मैच के लिए सस्पेंड के अलावा उनकी 50 प्रतिशत मैच फीस भी काटी गई है. बता दें कि इससे पहले भी 2 बार इन्ही हरकतों की वजह से राठी का मैच फीस काटा जा चुका है.
अभिषेक पर भी मैच रेफरी का चला चाबुक
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा को भी मैच रेफरी ने इस बहस में दोषी माना है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे जब राठी नोटबुक सेलिब्रेशन कर रहे होते हैं इसके बाद उनकी तरफ से कुछ कहा जाता है इसके बाद अभिषेक भी वापस आते हैं और राठी को कुछ कहते हैं.
मैच रेफरी ने इस पूरे विवाद में अभिषेक शर्मा को भी दोषी मानते हुए उनकी 25 प्रतिशत मैच फीस काट ली है. बता दें कि लखनऊ और हैदराबाद दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है.Digvesh Rathi is an absolute blot on the game. His gestures aren’t sportsmanlike at all, he is downright crass with absolutely no etiquettes. Hope he’s dropped from his current team and fined more than he earned pic.twitter.com/xSS0mjW1Bh
— Bella (@runjhunmehrotra) May 19, 2025