'उस दिन हमारा दिल टूट गया...', सोशल मीडिया पर 84 दिन बाद आरसीबी का पोस्ट, फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान

बेंगलुरु भगदड़ में हुई फैंस की मौत ने आरसीबी की खिताबी जीत की खुशी को गम में बदल दिया. उस घटना के बाद पहली बार आरसीबी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखी है और फैंस के लिए बड़ी घोषणा की है.

Author
28 Aug 2025
( Updated: 07 Dec 2025
01:44 PM )
'उस दिन हमारा दिल टूट गया...', सोशल मीडिया पर 84 दिन बाद आरसीबी का पोस्ट, फ्रेंचाइजी ने किया बड़ा ऐलान

आरसीबी के लिए आईपीएल 2025 खुशियां और गम दोनों एक साथ लेकर आया था. आरसीबी ने लीग के 18वें सीजन में पहली बार खिताब जीता. खिताबी जीत से टीम के फैंस उत्साहित थे और जमकर जश्न मना रहे थे. लेकिन, 4 जून को चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर मनाए जा रहे जीत के जश्न में मची भगदड़ के दौरान 11 लोगों की मौत हो गई. 

तीन महीने तक फ्रेंचाइजी ने मनाया शोक 

आरसीबी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, यहां आखिरी बार पोस्ट किए हुए लगभग तीन महीने हो गए हैं. यह खामोशी हमारी गैरमौजूदगी नहीं बल्कि शोक थी. यह जगह कभी ऊर्जा, यादों और उन पलों से भरी थी जिनका आपने सबसे ज्यादा आनंद लिया था. लेकिन 4 जून ने सब कुछ बदल दिया. उस दिन हमारा दिल टूट गया, और तब से यह खामोशी हमारी आदत बन गई.

आरसीबी ने लिखा, "उस खामोशी में, हम शोक मना रहे हैं, सुन रहे हैं, और सीख रहे हैं. और धीरे-धीरे, हमने सिर्फ एक प्रतिक्रिया से बढ़कर कुछ बनाना शुरू कर दिया है, कुछ ऐसा जिस पर हम सचमुच विश्वास करते हैं. इस तरह आरसीबी केयर्स अस्तित्व में आया."

'आरसीबी केयर्स' का ऐलान 

टीम ने लिखा, "यह हमारे प्रशंसकों का सम्मान करने, उन्हें ठीक करने और उनके साथ खड़े होने की जरूरत से विकसित हुआ. हमारे समुदाय और प्रशंसकों द्वारा तैयार किया गया सार्थक कार्रवाई का यह एक मंच है. हम आज इस जगह पर वापस आ रहे हैं, जश्न मनाने के लिए नहीं, बल्कि केयर के लिए, गम साझा करने के लिए, आपके साथ खड़े होने के लिए, साथ मिलकर आगे बढ़ने के लिए और कर्नाटक का गौरव बने रहने के लिए. आरसीबी केयर्स और हम हमेशा ऐसा ही करेंगे."

आरसीबी ने आईपीएल 2025 का खिताब पंजाब किंग्स को हराकर जीता था. 4 जून को जीत का जश्न एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मनाया जा रहा था. इस दौरान भीड़ बेकाबू हो गई थी और भगदड़ मच गई थी. उस भगदड़ में 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 के करीब लोग घायल हुए थे. इस घटना के बाद से आरसीबी सोशल मीडिया से दूर रही थी. आरसीबी केयर्स के बारे में जल्द अधिक जानकारी देने की बात आरसीबी ने कही है.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें