दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बने नीरज चोपड़ा, ग्रेनेडा के पीटर्स, जर्मनी के वेबर और पाकिस्तान के नदीम को पछाड़ा

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं. उन्होंने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया.

Author
28 Jun 2025
( Updated: 11 Dec 2025
07:17 AM )
दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बने नीरज चोपड़ा, ग्रेनेडा के पीटर्स, जर्मनी के वेबर और पाकिस्तान के नदीम को पछाड़ा

नीरज चोपड़ा दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं. उन्होंने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया. पाकिस्तान के अरशद नदीम जैवलिन थ्रो की वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 1445 पॉइंट हैं, जबकि पीटर्स उनसे 14 अंक पीछे हैं. 

दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बने नीरज चोपड़ा 

भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. वो दुनिया के नंबर-1 जैवलिन थ्रोअर बन गए हैं. उन्होंने ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स को पीछे छोड़कर ये मुकाम हासिल किया. पाकिस्तान के अरशद नदीम जैवलिन थ्रो की वर्ल्ड रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. भारत के स्टार खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के 1445 पॉइंट हैं, जबकि पीटर्स उनसे 14 अंक पीछे हैं. उनके 1431 पॉइंट्स हैं. 1407 पॉइंट के साथ जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे स्थान पर हैं. जबकि अरशद नदीम 1370 पॉइट्स के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. नीरज चोपड़ा ने इस साल काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जिसकी वजह से उन्होंने ये मुकाम हासिल कर लिया है.

भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने 17 सितंबर 2024 को पेरिस ओलिंपिक के बाद नंबर-1 की रैंकिंग गंवा दी थी, लेकिन उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए इसे फिर से हासिल कर लिया है. दो बार के ओलंपिक पदक विजेता इस खिलाड़ी ने इस सीजन का आगाज साउथ अफ्रीका के पोटचेफस्ट्रूम में इनविटेशनल टूर्नामेंट जीतकर की थी.

इसके बाद डायमंड लीग के दोहा लेग में नीरज चोपड़ा ने 90.23 मीटर का थ्रो करके नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था और प्रतिष्ठित 90 मीटर क्लब में शामिल हो गए. हालांकि उन्हें इस प्रतियोगिता में दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा था. इसके अलावा नीरज ने फिर पोलैंड में जानुज कुसोकिंस्की मेमोरियल में सिल्वर मेडर हासिल किया था.

आखिरी बार एंडरसन पीटर्स से हारे थे नीरज चोपड़ा 

नीरज चोपड़ा साल 2022 में आखिरी बार एंडरसन पीटर्स से हारे थे. उस मुकाबले में पीटर्स ने 89.91 मीटर का थ्रो करके गोल्ड मेडल जीता था, जबकि नीरज 88.39 मीटर थ्रो करके दूसरे स्थान पर रहे थे. इसके बाद से नीरज ने लगातार बेहतर प्रदर्शन करते हुए पीटर्स को हर मुकाबले में पीछे छोड़ा है. अब तो उनका आमने-सामने का रिकॉर्ड भी 165 हो गया है. ताजा वर्ल्ड रैंकिंग टोक्यो 2020 के सिल्वर विजेता चेक गणराज्य के याकुब वाडलेज पांचवें स्थान पर हैं.

यह भी पढ़ें

5 जुलाई से बेंगलुरु में नीरज चोपड़ा क्लासिक अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन बेंगलुरु में किया जा रहा. इसमें दुनिया के कई बेस्ट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इसके अलावा भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा सहित 5 भारतीय खिलाड़ी भी इसमें अपना दम दिखाएंगे. भारत में पहली बार किसी अंतरराष्ट्रीय जेवलिन थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसे भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (AFI) से मंजूरी मिल गई है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें