Advertisement

जोस बटलर ने लारा-युवराज से की वैभव सूर्यवंशी की तुलना, तारीफ में पढ़े कसीदे

इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज जोस बटलर ने 14 वर्षीय युवा वैभव सूर्यवंशी की खूब तारीफ की है. बटलर ने एक पॉडकास्ट में वैभव की तारीफ करते हुए उसकी तुलना महान ब्रायन लारा और युवराज सिंह से कर दी है.

Author
18 Jun 2025
( Updated: 10 Dec 2025
01:31 PM )
जोस बटलर ने लारा-युवराज से की वैभव सूर्यवंशी की तुलना, तारीफ में पढ़े कसीदे

इंग्लैंड के दिग्गज विकेट-कीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने 14 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी की जमकर तारीफ की है.  संयोग से बटलर ने वैभव की तुलना जिस दो बल्लेबाजों से की है वो दोनों बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और सूर्यवंशी भी बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. 

उसका बैट स्विंग युवराज-लारा जैसा 

'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' पॉडकास्ट में स्टुअर्ट ब्रॉड के साथ बातचीत में जोस बटलर ने वैभव सूर्यवंशी के बारे में कहा, 'उसका बैट स्विंग अद्भुत है, मैं बहुत बड़ी बात कह रहा हूं, यह कुछ ऐसे है- युवराज सिंह या ब्रायन लारा जैसे.' 

आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेलते हुए वैभव सूर्यवंशी की शतकीय पारी के बारे में बटलर ने कहा, "यह प्रेरित करने वाला है. एक लड़का जो मुझसे 20 साल छोटा है और वह हमें पार्क के हर कोने में मार रहा है. लेकिन, वाह क्रिकेट की पूरी दुनिया के लिए यह चौंकाने वाला था. 

नीलामी में सबसे युवा, आईपीएल में जड़ी दूसरी सबसे तेज सेंचुरी

आईपीएल नीलामी में सूर्यवंशी के खरीदे जाने पर बटलर ने कहा, ‘मैंने सोचा कि 14 साल के एक लड़के को लिया गया है. नीलामी में वह सबसे युवा था और जिमी (जेम्स एंडरसन) सबसे उम्रदराज. उम्र का अंतर देखिए, लेकिन उसने क्या खेला. उसने आईपीएल की अपनी पहली ही गेंद पर छक्का उड़ा दिया. वैभव सूर्यवंशी ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ सिर्फ 35 गेंद में शतक ठोककर आईपीएल इतिहास की दूसरी सबसे तेज सेंचुरी जड़ी. 

जोस बटलर ने कहा, "वह शतक अविश्वसनीय था. उसने कोई गेंद नहीं बख्शी. यह ऐसा था जैसे उसे कोई डर ही नहीं था. जैसे कोई मंझा हुआ खिलाड़ी खेलता हो. बड़े गेंदबाजों की धुनाई की.. जब चाहा तब छक्का उड़ाया. जब चाहा स्ट्राइक चेंज किया. यह सब रन का पीछा करते हुए किया. वह बहुत शांत है, उसके बल्ले की रफ्तार के क्या कहने, खूबसूरत है.. खूबसूरत."

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें