Advertisement

IPL 2025: पंजाब किंग्स के मालिकों में सिर फुटव्वल, प्रीति जिंटा ने नेस वाड‍िया-मोहित बर्मन के ख‍िलाफ किया केस

पंजाब किंग्स के मालिकों में विवाद की खबर सामने आ रही है. खबर है कि टीम की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने सह-निर्देशकों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

23 May, 2025
( Updated: 23 May, 2025
10:46 PM )
IPL 2025: पंजाब किंग्स के मालिकों में सिर फुटव्वल, प्रीति जिंटा ने नेस वाड‍िया-मोहित बर्मन के ख‍िलाफ किया केस
आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार खेल दिखाया है. यही वजह है कि ये टीम 11 वर्षों के बाद प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई है. लेकिन इस फ्रेंचाइजी के मालिकों से जुड़ी जो खबर सामने आ रही है जो पंजाब के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है. 

प्रीति जिंटा ने नेस वाड‍िया-मोहित बर्मन के ख‍िलाफ किया केस

बॉलीवुड एक्ट्रेस और आईपीएल टीम पंजाब किंग्स की सह-मालिक प्रीति जिंटा ने टीम के कुछ सह-निर्देशकों (Co-Directors) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. यह विवाद Extraordinary General Meeting (EGM) को लेकर उत्पन्न हुआ है, जिसमें फैसलों पर मतभेद सामने आए हैं.

पंजाब किंग्स की सह-मालिक और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने चंडीगढ़ की एक अदालत में अपने सह-निदेशर्कों मोहित बर्मन और नेस वाडिया के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.

तीनों केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक हैं, जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) टीम पंजाब किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली कंपनी है. यह कंपनी 2008 में केपीएच ड्रीम क्रिकेट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से स्थापित हुई थी. मोहित बर्मन और नेस वाड‍िया पंजाब किंग्स टीम में प्रीत‍ि जिंटा की तरह सह-माल‍िक हैं.

प्रीति जिंटा ने EGM मीटिंग को दी चुनौती 

प्रीति जिंटा ने 21 अप्रैल को आयोजित एक्स्ट्रा-ऑर्ड‍िनेरी जनरल मीट‍िंग (EGM) की वैधता को चुनौती दी है. उनका दावा है कि यह बैठक कंपनी अधिनियम, 2013 और अन्य सचिवीय नियमों के तहत उचित प्रक्रियाओं का पालन किए बिना आयोजित की गई थी. प्रीत‍ि के अनुसार, उन्होंने 10 अप्रैल को एक ईमेल में बैठक पर आपत्ति जताई थी, लेकिन उनकी आपत्तियों को नजरअंदाज कर दिया गया. उनका आरोप है कि मोहित बर्मन, नेस वाडिया के समर्थन से बैठक की थी.

भले ही जिंटा और एक अन्य निदेशक करण पॉल बैठक में शामिल हुए थे, लेकिन उन्होंने अदालत से इसे अवैध घोषित करने के लिए कहा है. उनकी मुख्य चिंताओं में से एक बैठक के दौरान मुनीश खन्ना को निदेशक के रूप में नियुक्त करना है, जिसका उन्होंने और पॉल ने विरोध किया था. अपने मुकदमे में, जिंटा ने अदालत से खन्ना को निदेशक के रूप में कार्य करने से रोकने और कंपनी को उस बैठक में लिए गए किसी भी निर्णय को लागू करने से रोकने के लिए भी कहा है.

304 करोड़ में खरीदी गई थी पंजाब किंग्स 

पंजाब किंग्स को पहले किंग्स इलेवन पंजाब के नाम से जाना जाता था. इसे साल 2008 में मोहित बर्मन, नेस वाडिया, प्रीति जिंटा और करण पॉल ने करीब 304 करोड़ रुपये (लगभग 76 मिलियन डॉलर) में खरीदा था. उस समय सिर्फ दो टीमें इससे सस्ते में खरीदी गई थीं, वो थीं राजस्थान रॉयल्स (268 करोड़ रुपये) और कोलकाता नाइट राइडर्स (300 करोड़ रुपये). पंजाब की टीम ने अब तक सिर्फ एक बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई है. टीम ने 2021 से पहले अपना नाम बदला था.

आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स ने शानदार प्रदर्शन किया है और 11 वर्षों के बाद प्लेऑफ में जगह बनाई है. टीम ने अब तक 12 में से 8 मैच जीतकर 17 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है, और नेट रन रेट +0.389 है. श्रेयर अय्यर की कप्तानी और रिकी पोंटिंग की कोचिंग में टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी और संतुलित गेंदबाजी से कई मुकाबले जीते हैं.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
शाहनवाज हुसैन ने बताया क्या है देवेंद्र फडणवीस का प्लान, एक एक का अक्ल ठिकाने लगाई जाएगी?
Advertisement
Advertisement