Advertisement

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस, सूर्या के बल्ले और बुमराह-मिचेल की गेंदबाजी ने किया कमाल

आईपीएल का 63वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को हुआ. इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 181 रनों का लक्ष्य रखा. इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज 121 रन ही बना सकी. इस तरह मुंबई ने मैच जीतते हुए प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली.

22 May, 2025
( Updated: 22 May, 2025
06:56 PM )
IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स को हराकर प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बनी मुंबई इंडियंस, सूर्या के बल्ले और बुमराह-मिचेल की गेंदबाजी ने किया कमाल
आईपीएल 2025 का 63वां मैच मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में दिल्ली को हराकर मुंबई ने अपना प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लिया है. टूर्नामेंट के इस महत्वपूर्ण मैच में दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबजी का फैसला लिया. वही मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली के सामने 181 रनों लक्ष्य रखा. इसके जवाब में उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम महज 121 रन ही बना सकी. मुंबई की इस शानदार जीत में सूर्यकुमार यादव की नाबाद 73 रनों की अर्धशतकीय पारी के बाद जसप्रीत बुमराह और मिचेल सैंटनर के तीन-तीन विकेट का अहम योगदान रहा. जिसके बदौलत ने दिल्ली कैपिटल्स पर 59 रनों की बड़ी जीत दर्ज की और इसी के साथ टूर्नामेंट के प्लेऑफ में जगह बना ली.

दिल्ली की पारी 

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए. 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने पावरप्ले में ही अपने शुरुआती तीन विकेट खो दिए थे. सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (11), कप्तान फाफ डु प्लेसिस (6) और विकेटकीपर बल्लेबाज अभिषेक पोरेल (6) सस्ते में पवेलियन लौटे. चौथे नंबर पर समीर रिजवी (39) और विपराज निगम (20) ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन टीम को जीत के नजदीक पहुंचाने में भी नाकाम रहे. इनके अलावा आशुतोष शर्मा ही 18 रन बना सके. पूरी टीम निर्धारित 20 ओवर में 121 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. वही मुंबई इंडियंस की तरफ से मिचेल सैंटनर और जसप्रीत बुमराह ने सर्वाधिक तीन-तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट, दीपक चाहर, विल जैक्स और कर्ण शर्मा को एक-एक सफलता मिली.

मुंबई की पारी

पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की तरफ से ओपनिंग बल्लेबाज रिकेल्टन (25) और रोहित शर्मा (5) ने पारी की शुरुआत की. तीसरे नंबर पर विल जैक्स ने 21 रन बनाए. चौथे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली. उन्होंने 43 गेंदों पर नाबाद 73 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार गगनचुंबी छक्के शामिल रहे. वहीं तिलक वर्मा ने टीम स्कोर में 27 रनों का योगदान दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या (3) सस्ते में मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए. अंत में नमन धीर ने आठ गेंदों पर नाबाद ताबड़तोड़ 24 रन बनाए. वही दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से मुकेश कुमार ने सर्वाधिक दो विकेट चटकाए। वहीं, दुश्मन्था चमीरा, मुस्तफिजुर और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.

कौन-कौन सी टीम ने प्लेऑफ में बनाई जगह 

आईपीएल 2025 में चार टीमों ने प्लेऑफ में अपना स्थान पक्का कर लिया है. इनमें पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स, आरसीबी और मुंबई इंडियंस शामिल है. इस सीजन में अभी तक मुंबई के पास 14 जबकि दिल्ली के पास 13 अंक थे और दोनों ही टीमों के पास दो-दो मैच बचें थे लेकिन मुंबई ने दिल्ली को हराकर प्लेऑफ में जगह बना लिया है. इसके पीछे की वजह यह है कि मुंबई के अब 13 मैचों में 16 अंक हो गए है. 

बताते चलें कि आईपीएल के इतिहास में मुंबई और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 37 मुक़ाबले हुए है. जिसमें मुंबई का पलड़ा भारी रहा है क्योंकि मुंबई ने 21 मैचों में जीत हासिल की है जबकि दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 16 मैच जीतने में कामयाब रही है.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें