एशिया कप में भारत-पाक के बीच फिर होने जा रहा महामुकाबला, इस तारीख को भिड़ेंगी दोनों टीमें
एशिया कप के 10वें मुकाबले में पाकिस्तान ने यूएई को 41 रनों से हरा दिया हैं. इस जीत के साथ ही पाकिस्तान ने सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया है. वहीं मेजबान यूएई का सफर अब खत्म हो गया है.
Follow Us:
एशिया कप में ग्रुप-ए से इंडिया और पाकिस्तान की टीमें क्वॉलिफाई कर गई है. इसी के साथ भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार 21 सितंबर को एक और मुकाबले का रास्ता साफ हो गया है. यह मुकाबला दुबई में खेला जाएगा.
ग्रुप ए से भारत-पाक ने किया क्वालीफाई
एशिया कप में इस बार कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. इन टीमों को दो अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया था. सुपर-4 के लिए दोनों ग्रुप से कुल 4 टीमों का चयन होना था. ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान, यूएई और ओमान की टीम थी. भारत ने अपने दोनों शुरुआती मुकाबले जीतकर पहले ही सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर लिया था. ओमान पहले ही बाहर हो चुका है. पाकिस्तान और यूएई के बीच आगे जाने की टक्कर थी. लेकिन इस मैच में पाकिस्तान ने बाजी मार ली और अब भारत के साथ उसका मुकाबला होगा.
बुधवार को मैच से पहले पाक का ड्रामा
इस टूर्नामेंट में रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला खेला गया था. इस मैच में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. लेकिन ये मैच उस वक्त विवादों में आ गया था, जब भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. पाकिस्तान ने इसे लेकर आपत्ति दर्ज कराई थी. पीसीबी ने आईसीसी से इस मैच के रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को टूर्नामेंट से हटाने की मांग की थी. हालांकि, आईसीसी ने ऐसा करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद पाकिस्तानी टीम ने यूएई के साथ होने वाले मैच से पहले तगड़ा ड्रामा किया और मैच न खेलने की धमकी दी. हालांकि, एक घंटे की देरी से टीम स्टेडियम पहुंची और मुकाबला हुआ.
शुक्रवार को भारत का मुकाबला ओमान से
यह भी पढ़ें
इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के सफर पर नजर डालें तो टीम इंडिया ने अपने अभियान की शुरुआत यूएई के खिलाफ की थी. इस मैच में सूर्या ब्रिगेड ने बड़े अंतर से जीत हासिल की थी. वहीं, दूसरे मैच में भारत ने पाकिस्तान को ही 7 विकेट से पटखनी दी. ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच टीम इंडिया शुक्रवार को ओमान के साथ खेलेगी. पाकिस्तान ने अपने अभियान की शुरुआत ओमान के खिलाफ की थी. इसमें पाकिस्तान को जीत मिली थी. दूसरे मैच में पाकिस्तान को हार मिली. जबकि तीसरा मैच पाकिस्तान ने यूएई से खेला और जीत हासिल की. वहीं, यूएई को इस टूर्नामेंट में दो हार और एक जीत मिली. जबकि ओमान को अबतक खेले दोनों मैच में हार मिली है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें