Ind vs WI 2nd Test Day 4 : टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट

वेस्टइंडीज की टीम ने दिल्ली टेस्ट मैच में रोमांच पैदा कर दिया है. दूसरी पारी में 390 रन बनाने के बाद भारत के सामने 121 रन का लक्ष्य रखा और पहला विकेट भी झटक लिया.

Author
13 Oct 2025
( Updated: 10 Dec 2025
04:06 AM )
Ind vs WI 2nd Test Day 4 : टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट
Image_@BCCI

वेस्टइंडीज ने भारत को दूसरे टेस्ट में जीत के लिए महज 121 रन का टारगेट दिया है.मुकाबले के चौथे दिन वेस्टइंडीज अपनी दूसरी पारी में 390 रन पर सिमट गई.इसी के साथ भारत को दो मुकाबलों की इस सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप का 'गोल्डन चांस' मिल गया है.

टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रन का टारगेट

मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी के लिए उतरी भारतीय टीम ने अपनी पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित की.यशस्वी जायसवाल ने 175, जबकि कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाए.इस पारी में जोमेल वारिकन को सर्वाधिक 3 सफलताएं हाथ लगीं.

पहली पारी में  वेस्टइंडीज महज 248 पर हो गयी थी ऑलआउट 

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में महज 248 रन पर ऑलआउट हो गई.एलिक एथनाज ने सर्वाधिक 41 रन बनाए, जबकि शाई होप ने टीम के खाते में 36 रन जोड़े.भारत ने पहली पारी के आधार पर 270 रन की विशाल बढ़त हासिल की.

कुलदीप ने पहली पारी में लिए थे 5 विकेट 

मेजबान टीम की ओर से कुलदीप यादव ने सर्वाधिक 5 विकेट अपने नाम किए, जबकि रवींद्र जडेजा को 3 सफलताएं हाथ लगीं.

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को फॉलोऑन खेलने पर मजबूर किया.इस पारी में भी मेहमान टीम की शुरुआत निराशाजनक रही.टीम ने 35 के स्कोर तक अपने दो विकेट गंवा दिए.

तीसरे विकेट के लिए वेस्टइंडीज ने जोड़े 177 रन

यहां से सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल ने शाई होप के साथ तीसरे विकेट के लिए 177 रन जोड़ते हुए टीम के ऊपर से पारी की हार का खतरा टाल दिया.कैंपबेल ने 199 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों के साथ 115 रन बनाए.

कैंपबेल के पवेलियन लौटने के बाद शाई होप ने कप्तान रोस्टन चेज के साथ चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़ते हुए टीम को लीड दिलाई.

शाई होप ने खेली शतकीय पारी

शाई होप ने इस पारी में 214 गेंदों का सामना किया, जिसमें 2 छक्कों और 12 चौकों के साथ 103 रन बनाए.उनके अलावा, कप्तान रोस्टन चेज ने टीम के खाते में 40 रन का योगदान दिया.जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि जायडेन सील्स ने टीम के खाते में 32 रन जोड़े.

यह भी पढ़ें

भारत की ओर से इस पारी में कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने 3-3 विकेट निकाले, जबकि मोहम्मद सिराज को 2 विकेट हाथ लगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें