Advertisement

IND vs ENG Test series: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल को कमान, ऋषभ पंत बने उपकप्तान

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. भारत को पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान भी किया गया है. 18 सदस्यीय टीम की कमान शुभमन गिल को सौंपी गई है. वहीं ऋषभ पंत को उप-कप्तान बनाया गया है.

24 May, 2025
( Updated: 24 May, 2025
06:33 PM )
IND vs ENG Test series: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शुभमन गिल को कमान, ऋषभ पंत बने उपकप्तान
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है, जिसमें शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया गया है. वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तानी सौंपी गई है. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन कर रहे साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को पहली बार टेस्ट टीम जगह मिली है. 

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान 

20 जून से इंग्‍लैंड में शुरू हो रही पांच टेस्‍ट मैचों की सीरीज के लिए शुभमन गिल को भारतीय टीम का नया कप्‍तान बनाया गया है. वह रोहित शर्मा की जगह लेंगे, जिन्‍होंने पिछले सीजन खासकर ऑस्‍ट्रेलिया में हुई बॉर्डर-गावस्‍कर ट्रॉफी में खराब फार्म के चलते मई में इस प्रारूप से संन्‍यास ले लिया था. वहीं, ऋषभ पंत को उपकप्तान की जिम्मेदारी दी गई है. करुण नायर को भी टीम में चुना गया है, जिनकी अरसे बाद वापसी हुई है. तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिटनेस कारणों के चलते टीम में जगह नहीं मिली है. फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर की भी टेस्ट टीम में वापसी हुई है. वहीं श्रेयस अय्यर इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. इसके अलावा सरफराज खान को भी ड्रॉप किया गया है.

टीम सेलेक्शन के लिए बैठक मुंबई स्थित भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के हेडक्वार्टर में हुई. बैठक में बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया और अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति के सदस्य शामिल हुए. मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में अजीत अगरकर ने भारतीय टीम का ऐलान किया.

शुभमन गिल का टेस्ट करियर

शुभमन गिल ने भारत के लिए अब तक 32 टेस्‍ट मैच खेले हैं. उन्‍होंने भारत के 2020-21 ऑस्‍ट्रेलिया दौरे पर MCG टेस्‍ट में अपना टेस्‍ट डेब्‍यू किया था. गिल ने अब तक 35.05 की औसत से 1893 रन बनाए हैं. उन्होंने घर में 42.03 की औसत से, जबकि बाहर 27.53 की औसत से रन बनाए हैं. नए टेस्ट कप्तान गिल ने 2021 और 2023 में वहां पर दो डब्ल्यूटीसी फाइनल खेले हैं और 2021 दौरे पर वहां पांचवां टेस्‍ट भी खेला था, जो कोविड-19 की वजह से स्थगित करने के बाद खेला गया था.

भारत के इंग्लैड दौरे का पूरा शेड्यूल

भारतीय टीम इंग्‍लैंड के खिलाफ 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज से 2025-27 वर्ल्ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) की शुरुआत करेगी. भारत अपने दौरे की शुरुआत बेकनहम में इंग्लैंड ए के खिलाफ 13 से 16 जून तक चार दिवसीय मैच से करेगा. भारतीय टीम को पहला टेस्‍ट हेडिंग्ले में 20 जून से, दूसरा टेस्‍ट एजबस्‍टन में 2 जुलाई से, तीसरा टेस्‍ट लॉर्ड्स में 10 जुलाई से, चौथा टेस्‍ट ओल्‍ड ट्रैफर्ड में 23 जुलाई से और फाइनल टेस्‍ट द ओवल में 31 जुलाई से खेलना है.

भारतीय स्क्वाड 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement