IND vs ENG, Pitch Report: लीड्स के हेडिंग्ले की पिच पर डरावना रहा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड, टॉस और मौसम तय करेंगे नतीजे
भारतीय क्रिकेट टीम आज 20 जून (शुक्रवार) से इंग्लैंड के खिलाफ अपने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है. यह मैच लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा. इस मैच में टॉस और मौसम कैसे नतीजे तय करेंगे आइए जानते हैं.

टीम इंडिया आज से इंग्लैंड के खिलाफ अपने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच खेलने जा रही है. लीड्स में भारतीय टीम जब आखिरी बार इस मैदान पर टेस्ट मैच खेलने के लिए उतरी, तो उसका प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा था. 25 से 28 अगस्त 2021 तक खेले गए उस टेस्ट मैच में भारतीय टीम को पारी और 76 रनों से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी.
उस मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. हालांकि उनका यह फैसला सही नहीं रहा और भारत की पहली पारी सिर्फ 78 रनों पर सिमट गई. इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवर्टन ने 3-3 विकेट लिए. फिर कप्तान जो रूट 121 रन की बदौलत इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाए और उसे 354 रनों की बड़ी लीड मिली थी.
आखिरी 7 टेस्ट मैच में सिर्फ 2 जीत
लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम ने कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जो मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ ही रहे. इन सात में से चार मुकाबलों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. जबकि दो मुकाबलों में टीम इंडिया को जीत मिली. वहीं एक मुकाबला ड्रॉ रहा. हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय टीम को पहली टेस्ट जीत साल 1986 में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी. तब भारत ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराया था. फिर सौरव गांगुली की कप्तानी में भी भारतीय टीम ने साल 2001 में इस वेन्यू पर इंग्लैंड के खिलाफ पारी और 46 रनों से जीत दर्ज की.
इंग्लैंड की बात की जाए, तो उन्होंने लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर अब तक 80 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान उसे 37 मुकाबलों में जीत मिली. जबकि 25 टेस्ट मैचों में मेजबान इंग्लैंड को भी हार का मुंह देखना पड़ा. इस दौरान 18 मुकाबले ड्रॉ रहे.
कैसा रहेगा मौसम और पिच का मिजाज
लीड्स में बारिश की संभावना और हवाओं के बीच यहां पहले दिन तेज गेंदबाजों को अधिक मदद मिलेगी, सीम ज्यादा होगी और उछाल भी मिलेगा. लेकिन ये तब होगा जब बादल छाए रहेंगे लेकिन अगर बारिश होती है तो इसका मिजाज थोड़ा अलग हो जाएगा. फिर बल्लेबाजों को राहत मिल सकती है, बेशक आउटफील्ड थोड़ा धीमा हो जाएगा लेकिन फिर गेंद बल्ले पर अच्छे से आने की उम्मीद होगी. ऐसे में स्पिनर्स का रोल महत्वपूर्ण हो जाएगा.
इस पिच को ग्रीन सीमर" कहा जाता है, यानी जिस पर गेंद स्विंग और सीम दोनों करती है. लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है, पिच सपाट होती जाती है और बल्लेबाजों के लिए आसान हो जाती है.
यहां खेले गए आखिरी छह टेस्ट मैचों में जिस टीम ने पहले गेंदबाजी की वो जीती है. यानी टॉस जीते और गेंदबाजी करने का फैसला करें. पिछली चार बार चौथी पारी में बड़े लक्ष्य भी यहां चेज हुए हैं. जिनमें 322, 359, 296 और 251 रन है. इसलिए यहां टॉस जीतकर गेंदबाजी करना ही सबसे अच्छा फैसला माना जाता है.
मैच के दौरान बारिश की संभावना
इंग्लैंड के समयनुसार टॉस सुबह 10:30 बजे होगा और मैच 11 बजे से शुरू होगा. वहीं भारतीय समयनुसार दोपहर 3:30 बजे से मैच शुरू होगा. पूरे मैच में बारिश की संभावना 10 प्रतिशत है. ह्यूमिडिटी 39 प्रतिशत और 11 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से हवाएं चलेंगी.
हेड टू हेड दोनों टीमें
भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड देखें तो दोनों टीमों ने आपस में कुल 136 टेस्ट खेले हैं जिनमें भारतीय टीम ने 35 मैच जीते हैं तो वहीं इंग्लैंड के खाते में 51 जीत दर्ज है. इस दौरान 50 मैच ड्रॉ भी रहे.