Advertisement

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का तूफानी शतक, तोड़ दिया धोनी और साहा का रिकॉर्ड

लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया है. पंत ने तूफानी शतक लगाकर धोनी-साहा का रिकॉर्ड तोड़ा है.

21 Jun, 2025
( Updated: 04 Dec, 2025
02:56 AM )
IND vs ENG: लीड्स टेस्ट में ऋषभ पंत का तूफानी शतक, तोड़ दिया धोनी और साहा का रिकॉर्ड

आईपीएल में अपनी खराब फॉर्म को लेकर ट्रोल होने वाले ऋषभ पंत ने लाल गेंद की क्रिकेट आते ही अपना ओरिजिनल टैलेंट दिखा दिया है. पंत टेस्ट क्रिकेट में जितना कम्फर्टेबल दिखते है उतना और किसी फॉर्मेट में नहीं. यही वजह है कि टेस्ट क्रिकेट में विदेशी धरती पर शतक लगाकर पंत लगातार कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं वो क्रिकेट फैंस को अपना लोहा मनवा रहे हैं. 

ऋषभ पंत का तूफानी शतक, टूटे कई रिकॉर्ड 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने एक और शानदार शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया है. पंत अब भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले नामित विकेटकीपर बन गए हैं. यह उनके करियर का सातवां टेस्ट शतक है, जिससे उन्होंने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (6 शतक) और ऋद्धिमान साहा (3 शतक) को पीछे छोड़ दिया है.

लीड्स में ऋषभ पंत ने 178 गेंदों पर 134 रन की पारी खेली है. जिसमें 12 चौका और 6 छक्के शामिल है. 

इंग्लैंड के खिलाफ शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय विकेटकीपर 

पंत ने अपनी इस तूफानी पारी में कई और रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. पंत ने अपना शतक पूरा करने के दौरान 10 चौके और चार छक्के लगाए. पंत का इंग्लैंड में ये तीसरा टेस्ट शतक रहा. पंत कुल मिलाकर विदेशी जमीन पर 5 और अपने घर में 2 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं. पंत इकलौते भारतीय विकेटकीपर हैं जिन्होंने इंग्लैंड की धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ 3 शतक लगाए हैं.

लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेले जा रहे इस टेस्ट में पंत ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर एक बड़ी साझेदारी निभाई और टीम को मज़बूत स्थिति में पहुंचा दिया. पंत की यह पारी ना केवल तकनीकी दृष्टि से मजबूत रही, बल्कि इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ उनके आत्मविश्वास और आक्रामक शैली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि वे भारतीय टेस्ट टीम के स्तंभ हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें