IND vs ENG: लॉर्ड्स टेस्ट में अंग्रेजों के धीमे खेलने पर भारतीय कप्तान ने किया स्लेज, 'गाइज.. बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है.'
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैच की सीरीज का तीसरा मैच लॉर्ड्स में खेला जा रहा है. इस मैच में मेजबान इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 251/4 है. जो रुट शतक से 1 रन दूर है.

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा मुकाबला गुरुवार (10 जुलाई) से लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. पहले दिन इंग्लैंड ने रणनीति बदलते हुए काफी धीमी खेल की शुरुआत की है. जिसके बाद कप्तान गिल अंग्रेजों को स्लेज करते दिखाई दिए.
कप्तान गिल ने किया इंग्लैंड को स्लेज
इंग्लिश बल्लेबाजों की धीमी बैटिंग देखकर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने उन्हें बीच मैदान पर स्लेज किया. जसप्रीत बुमराह की एक गेंद को ओली पोप ने डक किया, तो शुभमन गिल ने इंग्लिश बल्लेबाजों से कहा, 'अब और एंटरटेनिंग क्रिकेट नहीं, गाइज. बोरिंग टेस्ट क्रिकेट में आपका स्वागत है.'
ब्रैंडन मैक्कुलम की कोचिंग और बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लिश टीम आक्रामक रवैये के साथ टेस्ट क्रिकेट खेलने के जानी जाती है, जिसे 'बैजबॉल' का नाम भी दिया जाता है. लेकिन इस मुकाबले में मेजबान टीम बदली रणनीति के साथ उतरी. जो रूट और ओली पोप के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की पार्टनरशिप हुई, लेकिन इसके लिए दोनों बल्लेबाजों ने 211 गेंदें खेलीं.
पहले दिन का स्कोर 251/4, रुट शतक से 1 रन दूर
पहली पारी में इंग्लैंड की शुरुआत सधी रही. बेन डकेट (23 रन) और जैक क्राउली (18 रन) ने मिलकर पहले विकेट के लिए 43 रनों की पार्टनरशिप की. लेकिन नीतीश कुमार रेड्डी ने एक ही ओवर में इन दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया, जिससे इंग्लैंड बैकफुट पर चला गया. इसके बाद यहां से जो रूट और ओली पोप ने 109 रनों की पार्टनरशिप करके इंग्लैंड को संभाला. रूट ने भारत के खिलाफ शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 102 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. इस दौरान उन्होंने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 हजार रन भी पूरे कर लिए.
भारतीय टीम को तीसरी सफलता चाय के बाद मिली, जब रवींद्र जडेजा ने सेट हो चुके ओली पोप को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. पोप ने 104 गेंदों पर 44 रन बनाए, जिसमें चार चौके शामिल रहे. फिर जसप्रीत बुमराह ने हैरी ब्रूक (11 रन) को बोल्ड करके भारत को चौथी सफलता दिलाई. यहां से जो रूट और बेन स्टोक्स ने पांचवे विकेट के लिए नाबाद 79 रनों की साझेदारी की. रूट ने 9 चौके की मदद से अब तक 191 गेंदों पर 99 रन बनाए हैं. वहीं स्टोक्स ने तीन चौके की मदद से 102 बॉल पर 39* रन बनाए.
इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-11 में एक-एक बदलाव हुआ. जसप्रीत बुमराह पिछले मुकाबले में रेस्ट के बाद लॉर्ड्स टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11 में लौटे. बुमराह ने प्रसिद्ध कृष्णा की जगह ली. दूसरी ओर जोफ्रा आर्चर को जोश टंग की जगह इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में शामिल किया गया.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारतीय टीम की प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, शोएब बशीर.