IND vs ENG: दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, चोटिल हुआ गिल का भरोसेमंद खिलाड़ी
एजबेस्टन टेस्ट से पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इंजर्ड हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. अगर साई सुदर्शन बाहर होते हैं तो एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम को विकल्प खोजना होगा. अभिमन्यु ईश्वरन इस रेस में सबसे आगे हैं.
Follow Us:
टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इस मुकाबले में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने 371 रन का लक्ष्य रखा था. जिसे मेजबान टीम ने बेन डकेट (149 रन) के शतक की बदौलत हासिल कर लिया. इस हार के चलते भारतीय टीम 5 टेस्ट की सीरीज में 0-1 से पीछे हो चुकी है. अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाना है.
एजबेस्टन टेस्ट से बाहर होंगे साई सुदर्शन?
एजबेस्टन टेस्ट से पहले शुभमन गिल की अगुवाई वाली भारतीय टीम की टेंशन बढ़ गई है. युवा बल्लेबाज साई सुदर्शन इंजर्ड हैं और उनका इस मुकाबले में खेलना संदिग्ध है. लीड्स टेस्ट के आखिरी दिन बल्लेबाज साई सुदर्शन को कंधे में चोट लग गई थी. हालांकि ज्यादातर रिपोर्ट्स में कहा गया है कि चोट गंभीर नहीं है. फिर भी यह आशंका बनी हुई है कि वो इस मुकाबले से बाहर हो सकते हैं.
23 साल के साई सुदर्शन ने भारत की ओर से लीड्स में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. हालांकि डेब्यू मुकाबले में वो कुछ खास नहीं कर पाए. सुदर्शन पहली पारी में खाता खोले बिना आउट हुए. जबकि दूसरी इनिंग्स में वो 30 रन बनाकर चलते बने. दोनों ही पारियों में सुदर्शन लेग-स्टम्प से बाहर की गेंदों पर आउट हुए. इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने उन्हें दोनों ही इनिंग्स में आउट किया.
सुदर्शन की जगह अभिमन्यु ईश्वरन को मिलेगा मौका?
अगर साई सुदर्शन बाहर होते हैं तो एजबेस्टन टेस्ट के लिए भारतीय टीम को विकल्प खोजना होगा. अभिमन्यु ईश्वरन इस रेस में सबसे आगे हैं. ईश्वरन मूल रूप से एक ओपनर हैं, लेकिन वो नंबर-3 पर भी बैटिंग कर सकते हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने इंडिया-ए के लिए इसी पोजीशन पर बैटिंग की थी. ईश्वरन इस फॉर्मेट के स्पेशलिस्ट बैटर माने जाते हैं और उनके पास गेंदों को छोड़ने की काबिलियत है, जो इंग्लिश कंडीशन्स में सफल होने के लिए जरूरी होता है. ध्रुव जुरेल भी एक ऑप्शन हैं. जुरेल ने भी इंग्लैंड दौरे पर इंडिया-ए के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. यदि जुरेल को सुदर्शन की जगह मौका मिलता है तो वह नंबर-6 पर खेल सकते हैं, जबकि करुण नायर को नंबर-3 पर भेजा जा सकता है. वॉशिंगटन सुंदर भी एक विकल्प हैं, जो टीम के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कमाल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें
इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया की स्क्वॉड: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें