Advertisement

Ind vs Aus: सिडनी में रोहित और विराट का रिकॉर्ड कैसा है? क्या आखिरी मैच में दोनों कोई कमाल करेंगे?

सिडनी वनडे रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बेहद भावनात्मक होगा.भारतीय क्रिकेट के इन दोनों पूर्व कप्तानों और दिग्गज बल्लेबाजों का संभवत: ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है.सिडनी वनडे दौरे का आखिरी मुकाबला है.रोहित और विराट निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे.

24 Oct, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
05:16 PM )
Ind vs Aus: सिडनी में रोहित और विराट का रिकॉर्ड कैसा है? क्या आखिरी मैच में दोनों कोई कमाल करेंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार को सिडनी में खेला जाएगा.पर्थ और एडिलेड में खेले गए पहले दो मैच हारकर सीरीज गंवा चुकी भारतीय टीम सिडनी वनडे जीतकर अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश करेगी.सिडनी में भारतीय टीम अपने दो सबसे अनुभवी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और विराट कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद करेगी.आईए जानते हैं कि सिडनी में अब तक खेले वनडे में रोहित शर्मा और विराट कोहली का प्रदर्शन कैसा रहा है।

पहली बार लगातार 2 शून्य पर आउट हुए विराट

विराट कोहली इस सीरीज के पहले दो मैचों में पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं.विराट दोनों ही वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं.17 साल के वनडे करियर में विराट पहली बार लगातार 2 बार शून्य पर आउट हुए हैं.सिडनी वनडे में विराट अपने शून्य के क्रम को तोड़ना चाहेंगे.विराट ने सिडनी में अब तक 7 वनडे मैच खेले हैं.24.3 की साधारण औसत और 83.0 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 146 रन बनाए हैं.विराट सिडनी में सिर्फ एक अर्धशतक लगा सके हैं.उनका सर्वाधिक स्कोर 89 है.

सिडनी में कैसा है रोहित का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा पर्थ में खेले गए पहले वनडे में सिर्फ 8 रन बना सके थे.लेकिन एडिलेड में रोहित ने मुश्किल परिस्थिति में 73 रन की शानदार पारी खेली.पूर्व भारतीय कप्तान से टीम इंडिया सिडनी में ऐसी ही एक और पारी की उम्मीद करेगी.रोहित शर्मा का सिडनी में वनडे में शानदार रिकॉर्ड रहा है.2008 से 2019 के बीच 5 मैचों की 5 पारियों में 333 रन बनाए हैं.उनका औसत 66.60 का है.रोहित ने 1 शतक और 2 अर्धशतक लगाए हैं.रोहित का सर्वाधिक स्कोर 133 रहा है.रोहित सिडनी में खेले गए वनडे मैचों में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं.सचिन तेंदुलकर 8 मैचों में 315 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं.

विराट-रोहित का आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा!

सिडनी वनडे रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बेहद भावनात्मक होगा.भारतीय क्रिकेट के इन दोनों पूर्व कप्तानों और दिग्गज बल्लेबाजों का संभवत: ये आखिरी ऑस्ट्रेलिया दौरा है.सिडनी वनडे दौरे का आखिरी मुकाबला है.रोहित और विराट निश्चित रूप से ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अपने आखिरी मैच को यादगार बनाना चाहेंगे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें