'दोबारा मौका मिलेगा तब भी पूरे नहीं करूंगा 400 रन', वियान मुल्डर ने बताई पारी घोषित करने के पीछे की वजह
जिम्बाब्वे के मुल्डर क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो में जिम्बाब्वे और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ के लिए कप्तानी कर रहे वियान मुल्डर ने ऐतिहासिक पारी खेलते हुए 334 गेंदों पर 367 नाबाद रन बनाए. इसके बाद मुल्डर ने पारी घोषित कर दी. अफ्रीकी कप्तान मुल्डर ने जिस वक्त यह पारी घोषित की उस वक्त साउथ अफ्रीका का स्कोर 626/5 था. और दूसरे दिन के खेल का दूसरा सेशन चल रहा था. लोग आस लगाए बैठे थे की मुल्डर ब्रायन लारा के 400 रनों के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. क्यों अफ्रीकी कप्तान ने पारी घोषित की मैच के बाद उन्होंने बताया है.
Follow Us:
किसी एक टेस्ट पारी में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पिछले 21 सालों से ब्रायन लारा के नाम है. उसके बाद कई खिलाड़ियों ने 300 रनों का आंकड़ा पार किया, लेकिन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ पाने में असफल रहा. दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते थे, लेकिन उससे पहले ही उनकी टीम ने पारी घोषित कर दी.
लारा के सम्मान में कर दी पारी घोषित
वियान मुल्डर महान बल्लेबाज ब्रायन लारा के सम्मान में टेस्ट क्रिकेट में उनके सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ना चाहते थे. उन्होंने लारा के सम्मान में यह मौका छोड़ दिया, क्योंकि उस स्तर के खिलाड़ी को यह रिकॉर्ड अपने पास रखने का हक है. मुल्डर ने कहा कि अगर उन्हें ब्रायन लारा का रिकॉर्ड तोड़ने का एक और मौका मिलता है, तब भी वह ऐसा ही करेंगे.
वियान मुल्डर - "सबसे पहले, मुझे लगा कि हमारे पास पर्याप्त रन हैं और हमें गेंदबाजी करने की जरूरत है. दूसरा, ब्रायन लारा एक लीजेंड हैं. यह रिकॉर्ड उस कद के खिलाड़ी के नाम ही रहना चाहिए. अगर मुझे फिर से ऐसा करने का मौका मिले, तो मैं फिर रिकॉर्ड नहीं तोडूंगा. मैंने शुक्स (शुकरी कॉनराड) से बात की और उन्हें भी ऐसा ही लगा. ब्रायन लारा उस रिकॉर्ड को अपने पास बनाए रखने के हकदार हैं."
मुल्डर ने तोडा हाशिम अमला का रिकॉर्ड
दक्षिण अफ्रीका दूसरे टेस्ट में दूसरे दिन लंच तक 6 विकेट के नुकसान पर 626 रन बना चुकी थी. वियान मुल्डर 367 रन बना चुके थे और ब्रायन लारा का रिकॉर्ड ध्वस्त करने के लिए उन्हें 33 रनों की आवश्यकता थी. मगर लंच के बाद अफ्रीकी टीम दोबारा खेलने ही नहीं आई क्योंकि उसने 626 के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी. वियान मुल्डर दूसरे टेस्ट मैच में लंच के समय तक 367 रन बना चुके थे, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने मुल्डर को 400 पूरे करने का मौका नहीं दिया.
वियान मुल्डर दूसरे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीकी टीम की कप्तानी कर रहे हैं, इसलिए पारी घोषित करना उन्हीं के हाथों में था. मगर उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ने से 33 रन पहले ही पारी घोषित कर दी. वो टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी पारी खेलने वाले खिलाड़ी जरूर बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में हाशिम आमला का रिकॉर्ड तोड़ा है, जिन्होंने एक पारी में 311 रन बनाए हैं.
यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरा सबसे तिहरा शतक है, मुल्डर ने 297 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की. सबसे तेज तिहरे शतक का रिकॉर्ड भारत के वीरेंद्र सहवाग के नाम है, जिन्होंने 278 गेंदों में ट्रिपल सेंचुरी पूरी की थी.
यह भी पढ़ें
वियान मुल्डर की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 626/5 का विशाल स्कोर बनाया. जवाब में, जिम्बाब्वे की पहली पारी 170 रन पर ढेर हो गई. प्रेनेलन सुब्रायन (4/42) ने जिम्बाब्वे के बल्लेबाजी क्रम को तहस-नहस कर दिया. प्रोटियाज कप्तान मुल्डर ने मेजबान टीम को फॉलोऑन खेलने के लिए कहा और जिम्बाब्वे ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में 51/1 रन बनाए और 405 रन से पीछे थी. ताजा अपडेट मिलने तक मैच के तीसरे दिन दूसरे सेशन में जिम्बाब्वे का स्कोर 177/6 है. अभी भी जिम्बाब्वे 279 रन पीछे है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें