डी गुकेश से हारने के बाद झल्लाए महान मैग्नस कार्लसन...चेस बोर्ड पर दे मारा मुक्का, VIDEO वायरल
भारत के स्टार चेस खिलाड़ी और वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने एक बार फिर बड़ा कारनामा कर दिखाया है. नॉर्वे चेस 2025 के छठे राउंड में वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. गुकेश ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को पहली बार क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हरा दिया है.

नॉर्वे में चल रहे चेस टूर्नामेंट 2025 के छठे राउंड में भारत का जलवा देखने को मिला है. जहां भारतीय चेस खिलाड़ी डी गुकेश ने मैग्नस कार्लसन को हरा दिया है. इसके बाद गुस्से में कार्लसन झल्लाते हुए चेस बोर्ड पर मुक्का मार देते हैं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर तेजी से उनके इस हरकत की वीडियो वायरल होने लगती है.
डी गुकेश से हार के बाद झल्लाए वर्ल्ड चैंपियन कार्लसन
नॉर्वे चेस 2025 के टूर्नामेंट में भारत के वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर डी गुकेश ने जैसे ही नॉर्वे के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मैग्नस कार्लसन को क्लासिकल टाइम कंट्रोल में हराया इसके बाद कार्लसन गुस्से में चेस बोर्ड पर मुक्का मार बैठे.
OH MY GOD
— Norway Chess (@NorwayChess) June 1, 2025pic.twitter.com/QSbbrvQFkE
यह मुकाबला नॉर्वे के स्टवान्गर में हुआ था, जहां घरेलू फैंस के सामने खेल रहे कार्लसन को इस हार ने गहरे तौर पर प्रभावित किया. हार के बाद कार्लसन अपनी झल्लाहट को छुपा नहीं पाए और मेज पर मुक्का मारकर मैदान छोड़ दिया.
पहले राउंड में गुकेश को करना पड़ा था हार का सामना
चेस टूर्नामेंट 2025 के पहले राउंड में गुकेश को कार्लसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. उस हार के बाद कार्लसन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, जब आप राजा के खिलाफ खेलते हैं, तो आपको चूकना नहीं चाहिए.
छठे राउंड में सफेद मोहरों के साथ खेलते हुए 19 साल के गुकेश ने पूरे खेल में धैर्य और अनुशासन दिखाया. कार्लसन ने खेल के ज्यादातर समय तक बढ़त बनाए रखी, लेकिन टूर्नामेंट के इंक्रीमेंट टाइम कंट्रोल, जो रैपिड खेल की तरह है, उसमें वे दबाव में आ गए. गुकेश ने इस मौके का फायदा उठाया और कार्लसन की एक गलती को भुनाते हुए खेल को पलट दिया. अंत में, एक सटीक काउंटर अटैक के साथ गुकेश ने जीत हासिल की.
प्रसिद्ध चेस ग्रैंडमास्टर सुसान पोल्गर ने इस हार को कार्लसन के करियर की सबसे बड़ी हार में से एक बताया. वहीं, नॉर्वे शतरंज में इतने सालों में दूसरी बार किसी भारतीय खिलाड़ी ने क्लासिकल फॉर्मेट में कार्लसन को हराया है. पिछले साल यह आर प्रज्ञानंदधा थे, इस साल मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन अब उनके साथ शामिल हो गए हैं.