भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, इस गेंदबाज की वापसी, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता

भारत के खिलाफ लीड्स (हेड‍िंग्ले) में होने पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया है. 14 सदस्यीय स्क्वॉड में तेज गेंदबाज जेमी ओवरटन की 3 साल बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई है. ओवरटन लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे थे, वहीं गस एट‍िंक्सन को मौका नहीं मिला है.

Author
05 Jun 2025
( Updated: 06 Dec 2025
01:51 AM )
भारत के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम का ऐलान, इस गेंदबाज की वापसी, कई खिलाड़ियों का कटा पत्ता

भारत के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रहे 5 टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है. इसमें कई बड़े खिलाड़ियों का पत्ता काटा गया है. जिसमें जॉनी बेयरस्टो, बेन फॉक्स और ओली रॉबिन्सन जैसे खिलाड़ी शामिल है. 

इंग्लैंड की स्क्वाड में कई अहम बदलाव 

इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में कई अहम चेहरे लौटे हैं. इनमें तेज़ गेंदबाज़ ब्रायडन कार्से जैकब बथेल और अनुभवी ऑलराउंडर क्रिस वोक्स की वापसी हुई है. ये तीनों खिलाड़ी आखिरी बार दिसंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में नजर आए थे, जबकि कार्से और वोक्स हाल ही में जिम्बाब्वे के खिलाफ़ चोट के चलते नहीं खेल पाए थे.  

इसके अलावा पेस बॉलर गस एटकिंसन हैमस्ट्रिंग चोट के कारण इस बार चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं. उन्होंने पिछले महीने ट्रेंट ब्रिज में जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट खेला था, लेकिन पूरी तरह फिट ना होने के कारण वह भारत के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर रहेंगे. 

ओवरटन ने आखिरी बार जून 2022 में हेडिंग्ले में न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टेस्ट मैच खेला था. हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले वनडे के दौरान उनकी दाहिनी हाथ की छोटी उंगली में फ्रैक्चर हो गया, जिसके बाद इंग्लैंड की मेडिकल टीम उनकी कंडीशन पर नजर बनाए हुए है.

बता दे कि भारत ने 2007 के बाद से इंग्लैंड में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. इस बार कुछ भारतीय खिलाड़ी पहले से ही इंग्लैंड में हैं और इंडिया ए टीम के लिए इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ खेल रहे हैं. बाकी खिलाड़ी शुक्रवार को इंग्लैंड पहुंचेंगे. इंग्लैंड में भारत पहला वार्म-आप मैच 13 जून से खेलेगा.

इंग्लैंड की 14 सदस्यीय स्क्वाड: 

यह भी पढ़ें

भारत के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम: बेन स्टोक्स (कप्तान), शोएब बशीर, जैकब बथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जेमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स.

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें