Advertisement

ENG vs SA: अफ्रीका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने 342 रन से हराया, लेकिन सीरीज अफ्रीका के नाम

दक्षिण अफ्रीका 20.5 ओवर में महज 72 रन पर सिमट गई.रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है.कॉर्बिन बोश 20 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष स्कोरर रहे. आर्चर ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए.उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.आदिल रशीद ने 3 और ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए.टेंबा बवुमा ने बल्लेबाजी नहीं की.

08 Sep, 2025
( Updated: 07 Dec, 2025
12:58 AM )
ENG vs SA: अफ्रीका को मिली वनडे इतिहास की सबसे बड़ी हार, इंग्लैंड ने 342 रन से हराया, लेकिन सीरीज अफ्रीका के नाम

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को वनडे क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी हार झेलनी पड़ी है.रविवार को खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 342 रन के अंतर से हरा दिया.

इंग्लैंड ने 50 ओवर में जड़े 414 रन

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो बिल्कुल उल्टा पड़ गया.इंग्लैंड ने 50 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 414 रन बनाए.

जैकब बेथेल ने अपना पहला शतक लगाया और 82 गेंद पर 3 छक्के और 13 चौके लगाते हुए 110 रन की पारी खेली.वहीं, जो रूट ने 96 गेंदों पर 6 चौके लगाते हुए 100 रन की पारी खेली.इसके अलावा जोस बटलर ने 32 गेंद पर नाबाद 62 रन की पारी खेली.जेमी स्मिथ ने 48 गेंद पर 62 रन बनाए.दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाज बिल्कुल निष्प्रभावी रहे.

आर्चर ने की घातक गेंदबाजी

415 रन के लक्ष्य का सामना करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह सरेंडर कर दिया.जोफ्रा आर्चर ने अपनी घातक गेंदबाजी से दक्षिण अफ्रीका के टॉप ऑर्डर को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

दक्षिण अफ्रीका को मिली सबसे बड़ी हार

दक्षिण अफ्रीका 20.5 ओवर में महज 72 रन पर सिमट गई.रनों के लिहाज से वनडे क्रिकेट इतिहास की यह सबसे बड़ी हार है.कॉर्बिन बोश 20 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका के शीर्ष स्कोरर रहे. आर्चर ने 9 ओवर में 18 रन देकर 4 विकेट लिए.उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.आदिल रशीद ने 3 और ब्रायडन कार्स ने 2 विकेट लिए.टेंबा बवुमा ने बल्लेबाजी नहीं की. 

27 साल बाद अफ्रीका ने जीती इंग्लैंड में कोई सीरीज 

3 वनडे मैचों की इस सीरीज की विजेता दक्षिण अफ्रीका रही.दक्षिण अफ्रीका ने पहले और दूसरे वनडे में इंग्लैंड को हराया था.27 साल में यह पहला मौका है, जब दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को उसके घर में वनडे सीरीज में मात दी है.केशव महाराज प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें