Advertisement

Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता French Open का खिताब, फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को दी मात

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने इतिहास रच दिया है. दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल में अल्कारेज ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर को हरा दिया है.

09 Jun, 2025
( Updated: 03 Dec, 2025
03:00 AM )
Carlos Alcaraz ने रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार जीता French Open का खिताब, फाइनल में वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को दी मात

स्पेन के टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्कारेज ने इतिहास रच दिया है. दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. फाइनल में अल्कारेज ने दुनिया के नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी जैनिक सिनर को हरा दिया है. 

कार्लोस अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल जीता फ्रेंच ओपन का खिताब 

दुनिया के नंबर-2 टेनिस खिलाड़ी स्पेन के कार्लोस अल्कारेज ने फ्रेंच ओपन 2025 में मेन्स सिंगल्स का खिताब जीत लिया है. 8 जून को रोलां गैरां के फिलिप चैटरियर कोर्ट पर खेले गए फाइनल में कार्लोस अल्कारेज ने वर्ल्ड नंबर-1 जैनिक सिनर को 4-6, 6-7 (4), 6-4, 7-6 (3), 7-6 (2) से हरा दिया. अल्कारेज ने लगातार दूसरे साल फ्रेंच ओपन में मेन्स सिंगल्स खिताब अपने नाम किया है. वहीं इटली के सिनर का फ्रेंच ओपन जीतने का सपना इस साल पूरा नहीं हो पाया. सिनर पहली बार फ्रेंच ओपन फाइनल में पहुंचे थे. 

कार्लोस अल्कारेज और जैनिक सिनर के बीच का ये फाइनल 5 घंटे और 29 मिनट तक चला. फ्रेंच ओपन के इतिहास का ये सबसे लंबा फाइनल रहा. बता दें कि 22 साल के कार्लोस अल्कारेज के करियर का ग्रैंड स्लैम खिताब रहा. बता दें कि अल्कारेज ने अब तक दो विम्बलडन (2023, 2024), दो फ्रेंच ओपन (2024, 2025) और एक यूएस ओपन (2022) टाइटल जीते हैं.

सिनर-अल्कारेज में हुई कांटे की टक्कर 

इस फाइनल मुकाबले में जैनिक सिनर ने पहला सेट 6-4 से अपने नाम किया. सिनर पहले सेट में दूसरे गेम तक आगे चल रहे थे, लेकिन फिर उन्होंने कुछ गलतियां की और अल्कारेज ने बढ़त बनाई. हालांकि, सिनर ने तुरंत वापसी की और आखिरी में सेट अपने नाम किया.

इसके बाद दूसरे सेट भी जैनिक सिनर के नाम रहा. दूसरे सेट का फैसला टाई ब्रेकर से हुआ. सिनर ने एक पिनपॉइंट क्रॉस-कोर्ट फोरहैंड खोला और टाईब्रेक में पहला अंक लिया. सिनर ने टाईब्रेक से दूसरा सेट 7-4 से जीता. दूसरे सेट में एक समय 3-0 से पिछड़ने के बाद अल्कारेज ने वापसी की थी और दूसरा सेट एक समय 4-2 पर था. लेकिन फिर सिनर ने दिखाया कि वो क्यों नंबर-1 हैं और उन्होंने इसे 5-2 किया. लेकिन फिर अल्कारेज की वापसी हुई और स्कोर एक समय 5-5 पर पहुंच गया. हालांकि, सिनर इसे 6-5 पर ले गए और सेट का आखिरी में फैसला टाईब्रेकर से हुआ. इसके बाद तीसरे सेट में अल्कारेज ने कमाल का खेल दिखाया. अल्कारेज ने तीसरा सेट जीता. अल्कारेज ने तीसरा सेट 6-4 से जीता. इसके बाद अल्कारेज लगातार बढ़त बनाए रखे. चौथे सेट में भी अल्कारेज ने अपना दम दिखाया. एक समय जब सिनर अपनी खिताबी जीत से सिर्फ एक सेट दूर थे तब अल्कारेज ने तीसरा और चौथा सेट भी जीता. चौथा सेट अल्कराज ने 7-6 से जीता. इसके बाद फैसला पांचवें सेट में हुआ. पांचवां सेट भी एक समय 6-6 से बराबर था, ऐसे में ये आखिरी सेट सुपर टाईब्रेक खेला गया, जिसमें अल्कारेज ने 10-2 से बाजी मारी.

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें