Advertisement

IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले यशस्वी-नीतीश-शार्दुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, प्लेइंग 11 में किसे मिलेगा मौका?

बीते दिनों इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैच इंडिया ए की टीम ने खेले हैं. लेकिन इस अभ्यास मैच के बाद भारत के 3 खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म ने कप्तान गिल की चिंता बढ़ा दी है

11 Jun, 2025
( Updated: 11 Jun, 2025
11:02 AM )
IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट से पहले यशस्वी-नीतीश-शार्दुल ने बढ़ाई टीम इंडिया की टेंशन, प्लेइंग 11 में किसे मिलेगा मौका?

भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जुलाई से हेडिंग्ले में 5 टेस्ट मैच की सीरीज की शुरुआत हो रही है. सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया अपनी तैयारियों को पूरा करने में लगी है. बीते दिनों इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दो अभ्यास मैच इंडिया ए की टीम ने खेले हैं. लेकिन इस अभ्यास मैच के बाद भारत के 3 खिलाड़ियों की मौजूदा फॉर्म ने कप्तान गिल की चिंता बढ़ा दी है. 

फ्लॉप रहे यशस्वी जयसवाल 

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ खेले गए दोनों अभ्यास मैच में भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल कुछ खास नहीं कर सकें, उनका खराब फॉर्म गिल की परेशानी बढ़ा सकती है. 

पहले मैच के पहली पारी में जयसवाल 24 और दूसरी पारी में 64 रन बनाकर आउट हो जाते हैं. इसके बाद दूसरे मैच की पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 17 रन बनाकर सस्ते में चलते बने. जयसवाल यहां तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते दिखें

नीतीश रेड्डी की प्रभावहीन पारी 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की 18 सदस्यीय स्क्वाड में चुने गए मध्यक्रम बल्लेबाज नीतीश रेड्डी भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ दोनों अभ्यास मैच में फ्लॉप ही रहे. दोनों मैच में रेड्डी की स्ट्राइक रेट और फुटवर्क कमजोर नजर आई. इसके अलावा स्विंग होती गेंदों पर चूकना और दबाव में विकेट गंवाना भी रेड्डी और गिल की परेशानी बढ़ा सकती है. 

पहले मैच की पहली पारी में रेड्डी 7 और दूसरी पारी में 52 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दूसरे मैच में 34 और 42 रन बनाकर चलते बने. 

शार्दुल ठाकुर की कमजोर गेंदबाजी 

तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर दोनों अभ्यास मैच में कुछ खास नहीं कर पाए हैं, उनकी गेंदबाजी पर इंग्लिश बल्लेबाज बहुत आसानी से रन बनाते दिखें. शार्दुल की गेंदबाजी में कोई धार नहीं दिखी.

पहले मैच की पहली पारी में शार्दुल 105 रन खर्च करने के बाद 2 विकेट ही निकाल सके, वहीं दूसरे मैच में शार्दुल को कोई सफलता नहीं मिली, वो खाली हाथ ही रहे. 

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत का 18 सदस्यीय स्क्वाड: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल
 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025- हेडिंग्ले, लीड्स 
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025- एजबेस्टन, बर्मिंघम 
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025- लॉर्ड्स, लंदन 
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025- ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर 
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025- द ओवल, लंदन

Tags

Advertisement
LIVE
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement