Advertisement

ASIA CUP 2025: एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, 32 गेंद शेष रहते जीता मैच

एशिया कप 2025 के ग्रुप बी के एक अहम मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को हरा दिया है. श्रीलंका को जीत के लिए 140 रन का लक्ष्य मिला था. श्रीलंका ने 32 गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

Author
14 Sep 2025
( Updated: 11 Dec 2025
01:53 PM )
ASIA CUP 2025: एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया, 32 गेंद शेष रहते जीता मैच

एशिया कप 2025 का 5वां मुकाबला आज बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच अबु धाबी में खेला गया. इस मैच में टॉस जीतकर श्रीलंका ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका के सामने 140 रनों का लक्ष्य रखा था. इसे श्रीलंका ने 15वें ओवर में ही चेज कर लिया.

श्रीलंका ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया 

140 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. टीम ने 13 के स्कोर पर कुसल मेंडिस का विकेट खो दिया. वह 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद पाथुम निसांका और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए कामिल मिशारा ने दूसरे विकेट के लिए 52 गेंद पर 95 रन की तेज साझेदारी कर मैच का पलड़ा श्रीलंका की तरफ पूरी तरह मोड़ दिया. यहां से बांग्लादेश के लिए वापसी की उम्मीद खत्म हो गई और मैच में सिर्फ औपचारिकता रह गई. निसांका 34 गेंद पर 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए.

निसांका के आउट होने के बाद श्रीलंका को कुसाल परेरा (9), दासुन शनाका (1) के रूप में दो झटके लगे, लेकिन छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए कप्तान चरिथ असलांका ने 4 गेंद पर नाबाद 10 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. श्रीलंका ने 14.4 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 140 का लक्ष्य हासिल किया और बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया. कामिल 32 गेंद पर 46 रन बनाकर नाबाद रहे. बांग्लादेश के लिए महेदी हसन ने 2, मुस्तफिजुर रहमान और तंजिम हसन शाकिब ने 1-1 विकेट लिए.

खराब शुरुआत, जैसे-तैसे 139 तक पहुंची बांग्लादेश  

इससे पहले, श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम को दोनों सलामी बल्लेबाज शून्य के स्कोर पर लौट गए. तीसरा झटका 11, चौथा झटका 38 और पांचवां झटका कप्तान लिटन दास के रूप में 53 के स्कोर पर लगा. लिटन दास 26 गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए. लिटन दास का विकेट गिरने के बाद बांग्लादेश की स्थिति बेहद खराब लग रही थी, लेकिन बाद के 10.1 ओवर में श्रीलंका एक भी विकेट लेने में कामयाब नहीं हो सकी.

जाकेर अली और शमीम हुसैन ने 61 गेंद पर 86 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश को 5 विकेट के नुकसान पर 139 तक पहुंचाया. जाकेर 34 गेंद पर 41 और शमीम 34 गेंद पर 42 रन बनाकर नाबाद रहे. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 2, नुवान तुषारा और चमीरा ने 1-1 विकेट लिए.

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
Gautam Khattar ने मुसलमानों की साजिश का पर्दाफ़ाश किया, Modi-Yogi के जाने का इंतजार है बस!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें