Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव पर पाकिस्तानी दिग्गजों की अभद्र टिप्पणी, हैंडशेक मसले पर भड़का पाकिस्तान
भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान ने पहलगाम हमले का जिक्र किया और पीड़ितों के प्रति एकजुटता की प्रतिबद्धता जताते हुए जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया. सूर्यकुमार के इस बयान से पूरे पाकिस्तान में मिर्ची लगी है.
Follow Us:
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को दुबई में खेला गया मुकाबला चर्चा में बना हुआ है. वजह है भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और भारतीय टीम द्वारा पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ न मिलाना. पाकिस्तान टीम और पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इसे अपना अपमान समझ रहे हैं. हद तो तब हो गई जब पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने लाइव टीवी पर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
मोहम्मद यूसुफ ने सूर्या को दी गाली
भारतीय टीम द्वारा मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम से हाथ न मिलाने का मामला पाकिस्तान में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहां टीवी पर इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. समा टीवी पर आयोजित ऐसे ही एक कार्यक्रम में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद यूसुफ ने सूर्यकुमार यादव के लिए अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया. कार्यक्रम की एंकर ने समझा की यूसुफ शायद नाम लेने में गलती कर रहे हैं, इसलिए सूर्यकुमार यादव का नाम उन्होंने लिया. इसके बावजूद यूसुफ नहीं माने और भारतीय कप्तान के लिए लगातार अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया.
उन्होंने आगे कहा 'भारत अपनी फिल्मी दुनिया से बाहर नहीं निकल पा रहा है. भारत को शर्म आनी चाहिए कि जिस तरह से वो जीतने की कोशिश कर रहे हैं, अंपायरों का इस्तेमाल कर रहे हैं, मैच रेफरी के जरिए पाकिस्तान को परेशान कर रहे हैं, ये बहुत बड़ी बात है'
अफरीदी- लतीफ ने भी सूर्य को कहे अपशब्द
पाकिस्तान के पूर्व कप्तानों राशिद लतीफ और शाहिद अफरीदी ने भी भारतीय टीम और कप्तान और सूर्यकुमार यादव के लिए कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया है. अफरीदी ने भारतीय टीम की खेल भावना पर सवाल उठाए. वहीं, राशिद लतीफ ने कहा, अगर पहलगाम का मामला है तो युद्ध करो लेकिन क्रिकेट को बीच में मत लाओ. पहले भी युद्ध हुए हैं पर हमने हमेशा हैंडशेक किया है.
टॉस के दौरान भी सूर्य ने नहीं मिलाया पाक कप्तान से हाथ
भारत-पाकिस्तान मैच में टॉस के दौरान भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था. मैच में जीत के बाद भी भारतीय टीम ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया. प्रेजेंटेशन के दौरान भारतीय कप्तान ने पहलगाम हमले का जिक्र किया और पीड़ितों के प्रति एकजुटता की प्रतिबद्धता जताते हुए जीत को भारतीय सेना को समर्पित किया. सूर्यकुमार के इस बयान से पूरे पाकिस्तान में मिर्ची लगी है.
पाकिस्तान ने दी बॉयकॉट की धमकी
यह भी पढ़ें
पाकिस्तान ने एशिया कप के बॉयकॉट करने की भी धमकी दी है लेकिन उसका ऐसा करना भी मुश्किल है क्योंकि इस कदम से उसे भयानक वित्तीय नुकसान हो सकता है. पीसीबी सूत्रों के मुताबिक आईसीसी चीफ जय शाह पाकिस्तान पर इस कदम के लिए भारी जुर्माना लगा सकते हैं जिसे सहने की हिम्मत पीसीबी में नहीं है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें