Advertisement

अहमदाबाद टेस्ट: नीतीश रेड्डी का ‘सुपरमैन कैच’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

नीतीश रेड्डी के इस कैच क देखकर अंपायर के साथ-साथ सिराज और बल्लेबाज भी हैरान थे, क्योंकि नीतीश रेड्डी ने जिस से डाइव लगाया उसकी किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी. क्योंकि स्क्वायर लेग पर किसी भी फील्डर को रिएक्ट करने के लिए बहुत ही कम समय होता है, लेकिन नीतीश ने बवाल कैच लपक लिया.

04 Oct, 2025
( Updated: 04 Oct, 2025
08:28 PM )
अहमदाबाद टेस्ट: नीतीश रेड्डी का ‘सुपरमैन कैच’, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

भारत और वेस्टइंडीज के बीच अहमदाबाद में खेले गए टेस्ट मैच में भारतीय फील्डर नीतीश रेड्डी ने ऐसा कैच पकड़ा, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया . नीतीश रेड्डी का यह कैच सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इसे दशक का सबसे शानदार कैच बताया जा रहा है.

‘सुपरमैन’ की तरह उड़कर पकड़ा कैच

यह वाकया वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के आठवें ओवर में हुआ. भारत से 286 रन से पिछड़ने के बाद वेस्टइंडीज की टीम बल्लेबाजी के लिए उतरी थी. मोहम्मद सिराज के ओवर की दूसरी गेंद पर वेस्टइंडीज ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल ने पुल शॉट खेलने की कोशिश की. लेकिन स्क्वायर लेग पर खड़े नीतीश रेड्डी ने चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए हवा में उछाल मारकर हैरतअंगेज कैच लपक लिया.

उनका यह करिश्माई कैच देखकर दर्शक और खिलाड़ी सभी दंग रह गए. सोशल मीडिया पर इस कैच का वीडियो आग की तरह फैल रहा है.

चंद्रपॉल का फ्लॉप शो जारी

तेगनारायण चंद्रपॉल 23 गेंदों पर सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में केवल एक चौका लगाया. पहली पारी में भी चंद्रपॉल फ्लॉप रहे थे और 11 गेंदों का सामना करने के बाद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. बता दें कि तेगनारायण वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं.

पारी और 140 रनों से जीता भारत 

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे ही दिन जीत दर्ज कर ली है.भारत ने इस मैच को पारी और 140 रन से अपने नाम किया. इसी के साथ मेजबान टीम ने दो मुकाबलों की सीरीज में 1-0 से लीड बना ली है.

भारत की ओर से केएल राहुल (100), ध्रुव जुरेल (125) और रवींद्र जडेजा (नाबाद 104) ने शतक जमाए. पहली पारी में मिली 286 रन की बढ़त के बाद अब भारत जीत से महज कुछ कदम दूर है.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
अधिक
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें