IPL 2025: बीच मैदान में भिड़े अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी, अंपायर को करना पड़ा बीच-बचाव, VIDEO वायरल
आईपीएल 2025 का मैच नंबर 61 सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. इस मैच में हीट मोमेंट देखने को मिला जब हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा और लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी में तीखी बहस हो गई.

Follow Us:
सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच सोमवार की रात खेले गए मैच में हैदराबाद ने 6 विकेट से लखनऊ को हरा दिया. इस हार के बाद प्लेऑफ में पहुंचने की लखनऊ की उम्मीद भी खत्म गई.
अभिषेक-दिग्वेश में हुई तीखी बहस
आईपीएल 2025 के मैच नंबर 61 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दिग्वेश सिंह राठी और अभिषेक शर्मा के बीच तीखी बहस देखने को मिली है.
यह वाकया तब हुआ जब 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने महज 18 गेंदों में ही फिफ्टी जड़ दी और लगातार 4 छक्के भी लगाए. इसके बाद पारी का 8वां ओवर लखनऊ के स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी लेकर आए और उन्होंने इस ओवर में अभिषेक शर्मा को आउट कर दिया. अभिषेक ने 20 गेंदों पर तूफानी पारी खेलते हुए 59 रन बनाए, जिसमें 4 चौका और 6 छक्के शामिल है.
अभिषेक को आउट करने के बाद राठी अपने पुराने अंदाज में नोटबुक सेलिब्रेशन मनाने लगे, जिसे देख अभिषेक काफी गुस्सा हो गए और फिर दोनों में बहस होने लगी. आलम यह रहा कि अंपायर को आकर बीच-बचाव करना पड़ा. इससे पहले भी दिग्वेश राठी पर दो बार उनके उकसावे वाले सेलिब्रेशन को लेकर जुर्माना लगाया जा चुका है.ABHISHEK SHARMA VS DIGVESH RATHI pic.twitter.com/OurQyhQxGG
— Viratology (@Nafees_Crick) May 19, 2025
प्लेऑफ की रेस से लखनऊ बाहर
आईपीएल 2025 में हैदराबाद और लखनऊ दोनों ही टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. पॉइंट्स टेबल में लखनऊ की टीम इस वक्त सातवें नंबर पर है, 12 मैच खेल चुकी लखनऊ सिर्फ 5 मुकाबले जीतने में सफल रही है. उसके 10 पॉइंट्स है. वहीं बात हैदराबाद की करें तो 8वें नंबर पर इस वक्त खड़ी हैदराबाद की टीम 12 मैचों में सिर्फ 4 मैच जीतने में कामयाब रही है, उसके 9 पॉइंट्स है.