IPL के बीच वर्ल्ड क्रिकेट में हो गए 2 बड़े उलटफेर, UAE-Ireland ने रच दिया इतिहास
भारत में इस वक्त आईपीएल अपने नॉकऑउट मैच की तरफ बढ़ चला है. लिहाजा दुनियाभर के क्रिकेट फैंस आईपीएल की खबर रखने में व्यस्त थे, इसी बीच UAE और IRELAND की टीम ने क्रिकेट जगत में बड़ा उलटफेर करते हुए सभी को हैरान कर दिया है.

एक तरफ जहां बांग्लादेश की टीम 3 टी20 मैच खेलने के लिए UAE के दौरे पर गई थी, वहीं दूसरी तरफ वेस्टइंडीज की टीम इस वक्त 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज के लिए आयरलैंड के दौरे पर हैं. और दोनों ही मेजबानों को वहां मुंह की खानी पड़ी है.
2-1 से UAE ने जीती सीरीज
बांग्लादेश बनाम यूएई के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई, जिसमें कमजोर मानी जाने वाली यूएई ने बांग्लादेश को 2-1 से हराते हुए सीरीज अपने नाम कर ली है. इस श्रृंखला के पहले मैच में जहां बांग्लादेश 27 रन से जीतने में कामयाब होती है वहीं इसके बाद बचे दोनों टी-20 मैचों में कमजोर UAE का दबदबा देखने को मिलता है.
दूसरे टी20 मैच में UAE ने बांग्लादेश को 2 विकेट से हराया तो तीसरे और आखिरी मैच में 7 विकेट से बांग्लादेश को मुंह की खानी पड़ती है. खास बात यह कि दूसरे टी20 में बांग्लादेश ने यूएई को 205 रनों का लक्ष्य दिया था जिसे एक गेंद शेष रहते UAE की टीम बनाने में कामयाब रहती है. बता दें कि इससे पहले 2024 में भी बांग्लादेश को कमजोर USA के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.Big celebrations and why not!
— UAE Cricket Official (@EmiratesCricket) May 21, 2025
Team UAE enjoy their EPIC series win over Bangladesh at the Sharjah Cricket Stadium!pic.twitter.com/MWTSOvAEJ8
आयरलैंड की वेस्टइंडीज पर बड़ी जीत
कैरेबियाई टीम इस वक्त आयरलैंड के दौरे पर गई हुई है. जहां उसे 3 वनडे और 3 टी20 मैच की सीरीज खेलनी है. लेकिन इस दौरे की शुरुआत में ही वेस्टइंडीज को मुंह की खानी पड़ी है. पहले ही वनडे मैच में आयरलैंड ने वेस्टइंडीज को 124 रनों से हरा दिया है.
आयरलैंड की तरफ से मिले 304 रनों का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज एक समय 100 के पार होते भी नहीं दिख रही थी जब उसके 31 रनों के स्कोर पर ही 5 विकेट गिर चुके थे. लेकिन इसके बाद रोस्टन चेस के 55 ग्रीव्स के 35 और फोर्ड के 38 रनों की बदौलत कैरेबियाई टीम 179 रनों के स्कोर तक पहुचंने में कामयाब रही इसके बाववूज वो अपनी बड़ी हार को टाल न सकी.
दोनों मैचों की रोचक जानकारियां
UAE ने बांग्लादेश को सीरीज हराते ही पहली बार किसी फुल मेंबर देश को किसी सीरीज में हराने का रिकॉर्ड बनाया है. टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग की बात करें तो बांग्लादेश नौवें नंबर पर है, वहीं UAE की टीम 15वें स्थान पर हैं. बांग्लादेश को एसोसिएट देशों के खिलाफ तीसरी टी20 सीरीज हार मिली है.
दूसरी ओर वनडे रैंकिंंग में वेस्टइंडीज इस समय नौवें नंबर पर है तो आयरलैंड 12वें स्थान पर है. आयरलैंड की किसी बड़ी टेस्ट टीम (फुल मेंबर) के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत थी (रनों के अंतर से) और उनकी कुल मिलाकर चौथी सबसे बड़ी जीत रही.