10 छक्के और 13 चौके, 52 बॉल पर तूफानी शतक.. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

17 साल के आयुष म्हात्रे की अगुवाई में भारत की अंडर-19 टीम इंग्लैंड दौरे पर है, जहां वो इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ 5 वनडे और 2 मल्डी डे मैच खेल रही है. पांच मैचों की यूथ ओडीआई सीरीज का चौथा मुकाबला 5 जुलाई (शनिवार) को वॉर्सेस्टर में खेला गया है, जहां वैभव सूर्यवंशी ने तूफानी शतक जड़ा है.

Author
06 Jul 2025
( Updated: 08 Dec 2025
11:17 AM )
10 छक्के और 13 चौके, 52 बॉल पर तूफानी शतक.. 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में रचा इतिहास

वैभव सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में इंडिया अंडर-19 के लिए सिर्फ 52 गेंदों पर शतक पूरा किया, यह यूथ ओडीआई में किसी बल्लेबाज का सबसे तेज शतक रहा. वैभव सूर्यवंशी ने 78 गेंदों पर 143 रन बनाए, जिसमें 10 छक्के और 13 चौके शामिल रहे. वैभव सूर्यवंशी अंडर-19 वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय हैं. उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को बेहतर किया.

वैभव सूर्यवंशी ने इससे पहले इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ सीरीज के तीसरे वनडे मैच में मात्र 31 गेंदों पर 86 रन बनाए थे. सूर्यवंशी ने इस दौरान छह चौके और नौ छक्के लगाए थे. 14 साल के वैभव ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

इंग्लैंड अंडर-19 के खिलाफ वैभव के स्कोर 

पहला वनडे- 48 रन 
दूसरा वनडे- 45 रन 
तीसरा वनडे- 86 रन 
चौथा वनडे- 143 रन

यह भी पढ़ें

 

टिप्पणियाँ 0

Advertisement
Podcast video
Startup का सबसे बड़ा भ्रम | हकीकत जो आपको कोई नहीं बताता | Abhishek Kar Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें