Bol Bharat : Bihar में ताबड़तोड़ गिरते पुल से भड़के लोगों ने Yogi सरकार के बुल्डोजर को क्यों किया याद ?
Bihar Bridge Collapsed: बिहार में पुल गिरने का सिलसिला जारी है पिछले 17 दिनों में ही 12 पुल गिर चुके है, जिस पर बिहार के लोगों का गुस्सा इस कदर भड़क गया कि उन्होंने यूपी की तरह बिहार में भी भ्रष्टाचारियों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग कर दी