Advertisement

वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से होगी शुरू, भूस्खलन के बाद दो हफ्ते से अधिक समय तक रुकी यात्रा

दो सप्ताह से अधिक समय तक स्थगित रहने के बाद जम्मू के कटरा में स्थित पवित्र वैष्णो देवी यात्रा रविवार, 14 सितंबर से फिर से शुरू होने वाली है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार (12 सितंबर) को इसकी घोषणा की.

12 Sep, 2025
( Updated: 12 Sep, 2025
07:39 PM )
वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर से होगी शुरू, भूस्खलन के बाद दो हफ्ते से अधिक समय तक रुकी यात्रा

भूस्खलन के कारण दो हफ्ते से अधिक समय से स्थगित माता वैष्णो देवी यात्रा रविवार से फिर से शुरू होने वाली है. श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने शुक्रवार को यह घोषणा की. बोर्ड ने कहा है कि वैष्णो देवी यात्रा की बहाली सशर्त है और अनुकूल मौसम की स्थिति पर निर्भर है.

14 सितंबर से फिर से शुरू होगी वैष्णो देवी यात्रा

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "अनुकूल मौसम की स्थिति के अधीन वैष्णो देवी यात्रा 14 सितंबर (रविवार) से फिर से शुरू होगी. जानकारी और बुकिंग के लिए वेबसाइट पर विजिट करें."

जम्मू संभाग में 26 अगस्त को अत्यधिक खराब मौसम के दौरान माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर भूस्खलन होने से 35 से अधिक तीर्थयात्रियों की जान चली गई और 10 से अधिक अन्य घायल हो गए थे. इसके कारण श्री माता वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई थी. कटरा में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के बाद प्रशासन ने होटल और धर्मशालाओं को खाली करने का आदेश जारी किया था.

भूस्खलन त्रासदी के बाद हुई श्राइन बोर्ड हुई आलोचना

भूस्खलन त्रासदी के बाद श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) की आलोचना हुई, यहां तक कि जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने भी यात्रा के मामलों का प्रबंधन करने वाले एसएमवीडीएसबी के अधिकारियों को दोषी ठहराया.

उपराज्यपाल ने दिए जांच के आदेश 

जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन दिन बाद श्री माता वैष्णो देवी मंदिर मार्ग पर अखदुवारी के पास हुए भूस्खलन की घटना की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय समिति के गठन का आदेश दिया था.

अतिरिक्त मुख्य सचिव (जल शक्ति) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय उच्च स्तरीय समिति बनाई गई, जिसमें जम्मू के संभागीय आयुक्त और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) को शामिल किया गया. 

यह भी पढ़ें

उपराज्यपाल के आदेश में कहा गया था, "यह समिति अगले सप्ताह में श्राइन बोर्ड को रिपोर्ट सौंपेगी." गौरतलब है कि रियासी जिले के कटरा स्थित श्री माता वैष्णो देवी मंदिर में हर साल करोड़ों तीर्थयात्री आते हैं.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें