उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में मॉर्निंग वॉक पर निकले CM धामी, खुद अपने हाथ से बनाकर पिलाई लोगो को चाय
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर प्रदेश की जनता के बीच घूमते, फिरते और मिलते हुए नजर आते हैं. कई बार उन्हें लोगों से संवाद और उनकी समस्या का समाधान करते हुए देखा गया है. पुष्कर सिंह धामी एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो शिकायतकर्ताओं से कई बार मोबाइल फोन पर उनकी समस्याओं के समाधान का फीडबैक लेते हैं और समस्या का समाधान न होने पर उनके लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हैं.
Follow Us:
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के पिथौरागढ़ जिले के भ्रमण पर हैं. उन्होंने बुधवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से मुलाकात की. इसके साथ ही, मुख्यमंत्री धामी ने भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों और स्थानीय लोगों के साथ बैठकर चाय का आनंद लिया.
CM धामी ने लोगों के साथ बैठकर उठाया चाय का लुत्फ
आज प्रातः काल भ्रमण के दौरान सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में देश के प्रहरी @ITBP_official के जवानों व स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियों का आनन्द लिया। इस दौरान स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार द्वारा संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया। pic.twitter.com/rLMtB4IAQX
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2025
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ जनपद के मुनस्यारी में स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं का फीडबैक भी लिया.
उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "आज सुबह भ्रमण के दौरान सीमांत क्षेत्र मुनस्यारी में देश के प्रहरी आईटीबीपी के जवानों व स्थानीय लोगों के साथ चाय की चुस्कियों का आनंद लिया. इस दौरान स्थानीय जनता का कुशलक्षेम जाना और उनसे बात कर सरकार की ओर से संचालित विकासपरक और जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक भी लिया."
मुख्यमंत्री ने अपने हाथ से बनाकर पिलाई लोगो को चाय
मुख्यमंत्री धामी ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, "मुनस्यारी एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल है. यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है."
मुनस्यारी एक सुंदर, संभावनाओं से भरपूर पर्यटन स्थल है। यहां की मनमोहक वादियों, शुद्ध पर्वतीय हवा और शांत वातावरण में एक अलग ही ऊर्जा का अनुभव होता है। pic.twitter.com/wvALCWe6nM
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 29, 2025
इससे पहले, अगस्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भराड़ीसैंण (गैरसैंण) में लोगों से मुलाकात करते हुए नजर आए थे. उस समय गैरसैंण में उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र चल रहा था. वे मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. तभी रास्ते में रुककर उन्होंने चंद्र सिंह नेगी की दुकान पर चाय की चुस्कियों का भी आनंद लिया. इस दौरान, सीएम धामी ने दुकान पर मौजूद लोगों को अपने हाथ से चाय बनाकर पिलाई.
मुख्यमंत्री ने लोगो लिया सरकारी योजनाओं का फीडबैक
यह भी पढ़ें
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अक्सर प्रदेश की जनता के बीच घूमते, फिरते और मिलते हुए नजर आते हैं. कई बार उन्हें लोगों से संवाद और उनकी समस्या का समाधान करते हुए देखा गया है. पुष्कर सिंह धामी एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो शिकायतकर्ताओं से कई बार मोबाइल फोन पर उनकी समस्याओं के समाधान का फीडबैक लेते हैं और समस्या का समाधान न होने पर उनके लिए तुरंत अधिकारियों को निर्देश देते हैं.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें