गांधी-शास्त्री जयंती पर उत्तराखंड सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि, लोगों से आदर्श अपनाने की अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं.उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के विचार और कार्य देश को मजबूती प्रदान करते हैं.गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और समर्पण से नेतृत्व की अनूठी मिसाल पेश की.दोनों नेताओं के सिद्धांत आज भी हमें रास्ता दिखाते हैं.
Follow Us:
गांधी जयंती के अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की.इस दौरान उन्होंने कहा कि गांधी जी के सत्य और अहिंसा के सिद्धांत आज भी प्रासंगिक हैं.
सीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि
देहरादून स्थित गांधी पार्क में महात्मा गांधी जी की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें सादर नमन किया। इस अवसर पर गांधी जी के अहिंसा, सत्य और देशभक्ति के अमूल्य संदेशों का स्मरण किया।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2025
उनके विचार और आदर्श आज भी समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत हैं।#GandhiJayanti pic.twitter.com/B1hH7uLvzL
धामी ने कहा कि हमें अपने व्यवहार में अहिंसा और मानवता के प्रति करुणा का भाव अपनाना चाहिए.यही गांधी जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.
मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर भी उन्हें श्रद्धांजलि दी.उन्होंने कहा कि शास्त्री जी ने ‘जय जवान, जय किसान’ का नारा देकर देश को स्वाभिमान और एकजुटता का रास्ता दिखाया.उनकी सादगी, सत्यनिष्ठा, मेहनत, नैतिकता और राष्ट्र के प्रति समर्पण की मिसाल आज भी प्रेरणा देती है.उनके जीवन से हमें सीख लेनी चाहिए और देशहित में कार्य करना चाहिए.
शासकीय आवास पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 2, 2025
गांधी जी ने सत्य, अहिंसा और सरल जीवन का जो अमर संदेश दिया, वह आज भी मानवता के लिए मार्गदर्शक है। वहीं शास्त्री जी… pic.twitter.com/Du2zhVNiEH
उत्तराखंड सीएम की लोगों से अपील
मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की कि वे गांधी जी और शास्त्री जी के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं.उन्होंने कहा कि इन महान व्यक्तित्वों के विचार और कार्य देश को मजबूती प्रदान करते हैं.गांधी जी ने अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलाई, वहीं शास्त्री जी ने सादगी और समर्पण से नेतृत्व की अनूठी मिसाल पेश की.दोनों नेताओं के सिद्धांत आज भी हमें रास्ता दिखाते हैं.
मुख्यमंत्री ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित किए
मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड सरकार इन महान हस्तियों के दिखाए रास्ते पर चलते हुए राज्य के विकास और जनकल्याण के लिए प्रतिबद्ध है.मुख्यमंत्री आवास में आयोजित कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.सभी ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.
यह भी पढ़ें
यह आयोजन न केवल इन महान नेताओं को याद करने का अवसर था, बल्कि उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का भी संदेश देता है.मुख्यमंत्री ने युवाओं से इन आदर्शों को अपनाकर देश और समाज की सेवा करने का आह्वान किया.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें