यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी सड़क हादसे में घायल, अस्पताल में कराई गईं भर्ती, हापुड़ में काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं
यूपी के हापुड़ में शिक्षा मंत्री गुलाब देवी की गाड़ी दुर्घटना की शिकार हो गई है. उनके काफिले में चल रही गाड़ियां आपस में टकरा गई. इस हादसे में मंत्री गुलाब देवी घायल हो गई हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

शिक्षा मंत्री गुलाब देवी हुई दुर्घटना का शिकार
गुलाब देवी का काफिला दिल्ली से बिजनौर जा रहा था, उसी समय हापुड़ के पास ये हादसा हुआ. ये एक्सीडेंट नेशनल हाइवे-9 पर पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र में हुआ है. मिली जानकरी के मुताबिक हाइवे पर मंत्री गुलाब देवी के काफिले के आगे चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक लगाकर रुक गई थी. इसकी वजह से मंत्री को एस्कॉर्ट कर रही गाड़ियों को भी रुकना पड़ा. अचानक हुए इस घटनाक्रम में मंत्री का ड्राइवर कार को बैलेंस नहीं कर पाया और आगे चल रही गाड़ी से टकरा गया. इस हादसे में मंत्री गुलाब देवी को चोटें आई हैं.
चंदौसी से 5 बार की विधायक, भाजपा की पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष
गुलाब देवी के बारे में बताएं तो वह उत्तर प्रदेश में संभल जिले की चंदौसी विधानसभा सीट से पांच बार की विधायक हैं. वह भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता हैं और फिलहाल योगी आदित्यनाथ सरकार में माध्यमिक शिक्षा मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हैं.
1 जून 1955 को चंदौसी में जन्मीं गुलाब देवी ने राजनीति विज्ञान की टीचर के रूप में अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद वह प्रिंसिपल भी बनीं. अनुसूचित जाति वर्ग से आने वाली गुलाब देवी ने अपनी सादगी और मेहनत से पहचान बनाई. वह भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष भी रही हैं.