पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के काफिले पर हमला, भाजपा ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

मजूमदार ने दावा किया कि उनके काफिले पर यह हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया था, जो सभी नशे की हालत में थे.

Author
06 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
12:16 AM )
पश्चिम बंगाल में केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार के काफिले पर हमला, भाजपा ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

पश्चिम बंगाल में केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार के काफिले पर बुधवार रात नदिया जिले के नबद्वीप में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया.

बंगाल में सुकांत मजूमदार के काफिले पर हमला

रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार रात जब वह जिले से लौट रहे थे, तो उनका काफिला तृणमूल कांग्रेस और भाजपा समर्थकों के बीच हुई झड़पों में फंस गया. इस दौरान हुई अफरा-तफरी में उनके काफिले की एक गाड़ी पर कथित तौर पर सत्ताधारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया.

मजूमदार ने दावा तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने किया हमला

मजूमदार ने दावा किया कि उनके काफिले पर यह हमला पूरी तरह से बिना किसी उकसावे के किया गया था. उन्होंने यह भी कहा कि यह हमला तृणमूल कांग्रेस के कुछ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने किया था, जो सभी नशे की हालत में थे.

उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ताधारी पार्टी के समर्थित गुंडों ने कई भाजपा कार्यकर्ताओं को बुरी तरह पीटा, जिससे कुछ लोगों को गंभीर चोटें आईं.

तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने सभी आरोपों से किया इनकार

स्थानीय तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व ने मजूमदार की ओर से लगाए गए इन सभी आरोपों से इनकार किया है.

नबद्वीप नगरपालिका के चेयरमैन बीमान साहा ने बताया कि बीजेपी समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के ट्रेड यूनियन (आईएनटीटीयूसी) के स्थानीय दफ्तर पर हमला किया, जिससे बस स्टैंड पर तनाव बढ़ गया.

उन्होंने कहा कि जब आईएनटीटीयूसी के लोग बस स्टैंड के पास विरोध कर रहे थे, तभी भाजपा समर्थकों ने फिर हमला किया, जिससे दोनों पक्षों में झड़प हो गई.

बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिलों पर हमले की कई घटनाएं बढ़ी 

पिछले कुछ महीनों में पश्चिम बंगाल में भाजपा नेताओं के काफिलों पर हमले की कई घटनाएं हुई हैं. पिछले महीने ही मालदा जिले की मालदा (उत्तर) लोकसभा सीट से भाजपा सांसद खगेन मुर्मू की गाड़ी पर जलपाईगुड़ी में कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. इस हमले में मुर्मू गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

यह भी पढ़ें

इसी तरह, अक्टूबर में दार्जिलिंग जिले के सुखिया पोखरी इलाके में भाजपा के दार्जिलिंग सांसद राजू बिस्टा के काफिले पर कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें