जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और ग्रेनेड बरामद

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान शब्बीर अहमद नजर पुत्र मोहम्मद अकबर नजर निवासी मोहल्ला तौहीद कॉलोनी माजबुग और शब्बीर अहमद मीर पुत्र मोहम्मद सुल्तान मीर निवासी ब्रथ सोपोर के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

Author
14 Nov 2025
( Updated: 11 Dec 2025
09:25 AM )
जम्मू-कश्मीर के सोपोर में दो हाइब्रिड आतंकी गिरफ्तार, हथियार और ग्रेनेड बरामद

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सुरक्षा बलों के साथ एक संयुक्त अभियान में सोपोर की सादिक कॉलोन के मोमिनाबाद इलाके से दो हाइब्रिड आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. 

सोपोर में दो आतंकी गिरफ्तार

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने 22 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और 179 बटालियन सीआरपीएफ के साथ मिलकर यह कार्रवाई की. इलाके में संदिग्ध गतिविधियों की मुखबिर से सूचना मिलने के बाद संयुक्त टीम ने घेराबंदी कर अभियान चलाया.

पुलिस के अनुसार, फ्रूट मंडी सोपोर से आहत बाबा क्रॉसिंग की ओर आ रहे दो संदिग्ध व्यक्तियों ने नाका पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की. सतर्क जवानों ने तुरंत घेराबंदी करते हुए दोनों को मौके पर ही दबोच लिया.

दोनों आतंकी के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद

गिरफ्तार किए गए आतंकवादियों की पहचान शब्बीर अहमद नजर पुत्र मोहम्मद अकबर नजर निवासी मोहल्ला तौहीद कॉलोनी माजबुग और शब्बीर अहमद मीर पुत्र मोहम्मद सुल्तान मीर निवासी ब्रथ सोपोर के रूप में हुई है. तलाशी के दौरान उनके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, 20 जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड सहित आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई.

पुलिस ने बताया कि बरामद हथियार और गोला-बारूद से यह स्पष्ट होता है कि दोनों व्यक्ति क्षेत्र में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में थे. सोपोर पुलिस स्टेशन में इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

गिरफ्तार हुए आंतकियों से पूछताछ जारी 

अधिकारियों ने बताया कि आगे की जांच जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि गिरफ्तार आतंकवादियों के स्थानीय या विदेशी नेटवर्क से क्या संबंध हैं. आंतकियों से पूछताछ में कई खुलासे होने की भी संभावना है.

यह भी पढ़ें

पुलिस ने कहा कि घाटी में आतंकवाद के बचे हुए तत्त्वों को समाप्त करने के लिए अभियान लगातार जारी है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और लोगों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
अरुणाचल पर कब्जे की कोशिश करने वालों को करारा जवाब, घुसपैठियों को खदेड़ने की तारो सोनम ने दी चेतावनी, Podcast
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें