Advertisement

कुंभ मेले की सफलता सरकार की प्राथमिकता, सीएम धामी बोले- अब मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर होगी कार्रवाई

शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से जुड़े सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और जवाबदेही के साथ पूरे किए जाएं. किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

01 Nov, 2025
( Updated: 05 Dec, 2025
06:02 PM )
कुंभ मेले की सफलता सरकार की प्राथमिकता, सीएम धामी बोले- अब मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर होगी कार्रवाई
Image_@pushkardhami

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्पष्ट किया है कि आगामी कुंभ मेले का सफल आयोजन प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सजगता से काम नहीं किया गया, तो अब "मछलियों पर नहीं, मगरमच्छ पर कार्रवाई" होगी.

CM धामी की अधिकारियों को चेतावनी

हालांकि उन्होंने सीधे घाटों का नाम नहीं लिया, लेकिन नए घाटों के निर्माण से जुड़ी शिकायतों का जिक्र करते हुए कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को सख्त संदेश दिया  'जो अधिकारी जिम्मेदारी से काम नहीं करेंगे, वे खुद तय कर लें कि उन्हें कहां जाना है.'

शुक्रवार को मुख्यमंत्री धामी राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हरिद्वार के रोड़ीबेलवाला पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कुंभ मेले से जुड़े सभी निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण और जवाबदेही के साथ पूरे किए जाएं. किसी भी स्तर पर लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मनसा देवी-चंडी देवी रोपवे सेवा जल्द होगी शुरू

कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने मनसा देवी मंदिर से चंडी देवी मंदिर तक रोपवे सेवा शुरू करने की घोषणा भी की. उन्होंने कहा कि यह सेवा जल्द ही शुरू होगी और इसका पूरा खाका तैयार किया जा चुका है.

श्रद्धालुओं को जल्द मिल सकेगी सुविधा

यह भी पढ़ें

यह परियोजना करीब एक दशक से अटकी हुई है. अब तक रेल मेट्रो कारपोरेशन और कई अन्य एजेंसियां इस परियोजना पर अध्ययन और जांच के नाम पर करोड़ों रुपये खर्च कर चुकी हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना अब अंतिम चरण में है और जल्द श्रद्धालुओं को सुविधा मिल सकेगी.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें