Advertisement

बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने की बात करने वालों को संत का खुला चैलेंज, कहा- 2026 में TMC का सफाया तय

पश्चिम बंगाल के टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे. इसी बीच अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर ध्वजा पताका लहराई गई तो संत दिवाकराचार्य महाराज ने कह दिया कि बंगाल से TMC का सफ़ाया 2026 में तय है.

अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा की तो उसी के साथ सनातनियों का सदियों से पल रहा सपना पूरा होने लगा. फिर 25 नवंबर 2025 को भव्य राम मंदिर के गगनचुंबी शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर पीएम मोदी ने 500 सालों से चले आ रहे संघर्ष को पूर्ण कर दिया, दशकों की कानूनी लड़ाई, कारसेवकों का बलिदान, सबका सपना साकार हो गया, लेकिन इसी उत्साह के बीच पश्चिम बंगाल से एक नया विवाद खड़ा हो गया है.

TMC विधायक ने की बाबरी मस्जिद बनाने की बात

पश्चिम बंगाल के TMC विधायक हुमायूं कबीर ने कहा कि 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद का शिलान्यास करेंगे, क्योंकि 1992 में, 6 दिसंबर के ही दिन अयोध्या में विवादित बाबरी मस्जिद का विध्वंस हुआ था, तो अब उसी 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद के बेलडांगा में बाबरी मस्जिद की आधारशिला रखने की बात हुमायूं कबीर ने कही है. तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर के इस बयान के बाद से देश की राजनीति गरमा गई.

हुमायूं कबीर के बयान पर भड़का संत समाज

हुमायूं कबीर के इस बयान ने देशभर के संत समाज को भी आग बबूला कर दिया है. अयोध्या के संत दिवाकराचार्य महाराज अब बाबरी मस्जिद बनाने का सपना देखने वालों को तीखा जवाब देते हुए कहा कि, बाबरी मस्जिद का नाम लेने वाले नहीं बचेंगे, जिस तरह सनातन का अपमान करने वाले लालू और उनके परिवार का हाल हुआ है, उसी तरह से ममता बनर्जी का भी हाल बंगाल में होगा.

दिवाकराचार्य महाराज का ममता सरकार को चैलेंज

दिवाकराचार्य महाराज ने NMF NEWS से बातचीत करते हुए कहा, ममता बनर्जी और उनकी पार्टी अनियंत्रित हो गईं हैं, कट्टरपंथी जो चाहते हैं ममता वही कर रहीं हैं, बंगाल के हिंदुओं को अब संगठित होना होगा और तृणमूल कांग्रेस की जड़ खोदकर बाहर फेंक देना होगा.

राम मंदिर पर भगवा पताका पीएम मोदी, सीएम योगी ने लहराई तो उसके बात संत दिवाकराचार्य महाराज ने बाबरी मस्जिद बनाने का सपना देखने वालों को जवाब देते हुए कह दिया कि, 2026 में बंगाल से टीएमसी की विदाई तय है.

Advertisement

यह भी पढ़ें

Advertisement

LIVE
अधिक →