सर्जिकल स्ट्राइक 2.0: 'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत भारत ने लिया पहलगाम का बदला, पाकिस्तान में घुसकर की Airstrike, 9 आतंकी ठिकाने तबाह
भारत ने आतंकवाद के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया है. इस अभियान के तहत पाकिस्तान में 9 स्थानों पर एयर स्ट्राइक की गई है. भारत ने इन हमलों में आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.

आतंकवाद के खिलाफ अपनी कड़ी नीति को जारी रखते हुए भारत ने एक बड़ा कदम उठाया है. भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की है. पाकिस्तान ने जिन मांगों के सिंदूर मिटाए थे ये उसका बदला है. यह कार्रवाई रात डेढ़ बजे के आसपास अंजाम दी गई. ये हमला बहावलपुर, कोटली और मुजफ्फराबाद में किया गया है. ADGPI Indian आर्मी का भी इस पर बयान सामने आया है.
सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में आतंकियों के कई अहम ठिकानों को तबाह किया गया है. ये ठिकाने पाकिस्तान के कब्जे वाले क्षेत्रों में स्थित थे और भारत पर आतंकी हमलों की साजिश में इस्तेमाल किए जा रहे थे. भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार, यह ऑपरेशन पूरी तरह सफल रहा और नागरिकों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा.
पीआईबी ने बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान की सैन्य सुविधाओं को नहीं छुआ गया है, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि कार्रवाई का असल मकसद आतंक को खत्म करना है न कि संघर्ष को बढ़ाना.
'ऑपरेशन सिंदूर' के तहत बहावलपुर, मुरीदके, बाघ, कोटली और मुजफ्फराबाद में किए गए. कहा जा रहा है कि ये वही ठिकाने हैं, जहां से भारत के ख़िलाफ़ आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी. पाकिस्तान मीडिया की स्थानीय रिपोर्ट्स की मानें तो बहावलपुर में एयर स्ट्राइक के बाद 30 लोगों की मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक बयान का इंतजार है, ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है.
वहीं स्थानीय अस्पतालों में भारी अफरा-तफरी का माहौल है. हालात को देखते हुए बहावलपुर, पंजाब में इंटरनेट बंद किए जाने की आशंका जताई जा रही है.
#PahalgamTerrorAttack
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
Justice is Served.
Jai Hind! pic.twitter.com/Aruatj6OfA
पीएम आवास से ऑपरेशन सिंदूर पर थी प्रधानमंत्री मोदी की नज़र
ऑपरेशन सिंदूर की निगरानी पल-पल प्रधानमंत्री मोदी की ओर से की जा रही थी. वो पीएम आवास से कार्रवाई पर नज़र रख रहे थे. वहीं तीनों सेना के प्रमुख वॉर रूम से नज़र बनाए हुए थे. कहा जा रहा है कि सेना ने ये कार्रवाई मेड इन इंडिया स्पेशल एम्यूनेशन से किया है, जो एक तरह सुसाइड ड्रोन की तरह होते हैं. ये पहली बार हुए हैं. लोग राफेल पर ध्यान लगा रहे थे, लेकिन सुरक्षाबलों ने अलग ही कमाल कर दिया.
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ का आया ऑपरेशन सिंदूर पर बयान, कहा, जय हिंद, जय हिंद की सेना.
जय हिंद!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 6, 2025
जय हिंद की सेना! pic.twitter.com/PnKDbc8R6z
बौखलाए पाकिस्तान ने की शुरू की गोलाबारी, सेना का मुंहतोड़ जवाब
Pakistan again violates the Ceasefire Agreement by firing Artillery in Bhimber Gali in Poonch- Rajauri area.#IndianArmy is responding appropriately in a calibrated manner. pic.twitter.com/mbOXnQ5mMd
— ADG PI - INDIAN ARMY (@adgpi) May 6, 2025
आतंकवाद के खिलाफ़ भारत की कार्रवाई का बड़ा असर देखने को मिल रहा है. आतंकी पाक को कुछ समझ नहीं आ रहा है. इसी बीच x पर एयरस्ट्राइक का वीडियो सामने आया है.
यह कार्रवाई सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ भारत की सख्त चेतावनी मानी जा रही है कि अब देश आतंकी घटनाओं पर चुप नहीं बैठेगा.#WATCH | Poonch, Jammu and Kashmir: Visuals from Line of Control (LoC) as the Indian Armed Forces launched ‘Operation Sindoor’, hitting terrorist infrastructure in Pakistan and Pakistan-occupied Jammu and Kashmir from where terrorist attacks against India have been planned and… pic.twitter.com/A7DG8dRZ6v
— ANI (@ANI) May 6, 2025