'अपनी दुकान बंद करो और दक्षिण अफ्रीका लौट जाओ', अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क को दी धमकी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मस्क पर जबरदस्त निशाना साधा है. ट्रम्प ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि मस्क को शायद मानव इतिहास में किसी भी व्यक्ति से कहीं अधिक सब्सिडी मिल सकती है लेकिन बिना सब्सिडी के शायद उन्हें अपनी दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा.
Follow Us:
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अति महत्वाकांक्षी One Big, Beautiful Bill पर सीनेट में वोटिंग जारी है. इस बिल को लेकर बीते 12 घंटे से मैराथन वोटिंग हो रही है. एलॉन मस्क ने इस बिल के विरोध में एड़ी से लेकर चोटी तक का जोर लगा रखा है. लेकिन अब ट्रंप ने मस्क पर जबरदस्त निशाना साधा है.
मस्क को दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा
डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क पर जबरदस्त निशाना साधते हुए कहा कि "मुझे राष्ट्रपति बनाने के लिए मदद करने के पहले से ही मस्क को पता था कि मैं इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने वाली नीतियों का विरोधी हूं. इलेक्ट्रिक कारों का जहां तक सवाल है, वह ठीक है लेकिन हर किसी को इन्हें खरीदने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता. मस्क को शायद मानव इतिहास में किसी भी व्यक्ति से कहीं अधिक सब्सिडी मिल सकती है लेकिन बिना सब्सिडी के शायद उन्हें अपनी दुकान बंद कर वापस साउथ अफ्रीका लौटना पड़ेगा. ना तो इतने अधिक रॉकेट लॉन्चर, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कारों का प्रोडक्शन होगा और हम ऐसे में बहुत सारा पैसा बचा लेंगे."
मस्क पर DOGE को चलानी चाहिए कैंची
ट्रंप ने मस्क पर निशाना साधते हुए कहा कि DOGE को शायद मस्क को मिली सरकारी सब्सिडी और कॉन्ट्रैक्ट की पड़ताल कर उन पर कैंची चलानी चाहिए. बहुत पैसा बचेगा!बता दें कि ट्रंप का यह बयान मस्क की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें मस्क ने ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल की आलोचना करते हुए कहा था कि अगर यह बिल सदन में पारित होता है तो वह नई पॉलिटिकल पार्टी बनाएंगे.
Big Beautiful Bill के कट्टर विरोधी हैं मस्क
यह भी पढ़ें
एलॉन मस्क एक तरह से ट्रंप के इस वन बिग, ब्यूटीफुल बिल के कट्टर विरोधी हैं. उनका कहना है कि इस बिल की वजह से राष्ट्रीय कर्जे में बेतहाशा बढ़ोतरी होगी और यह 2.4 ट्रिलियन डॉलर से बढ़कर पांच ट्रिलियन डॉलर तक की बढ़ोतरी हो सकती है. उनका कहना है कि इससे बजट घाटा बढ़ेगा. उनका कहना है कि इस बिल से अमेरिकी नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. उन्होंने इसे बेतुका और बेहद खर्चीला बताया है. इस बिल में इलेक्ट्रिक वाहन टैक्स क्रेडिट और स्वच्छ ऊर्जा प्रोत्साहन राशि को खत्म करने का प्रावधान है, जो मस्क की कंपनी टेस्ला के लिए घातक हो सकता है.
टिप्पणियाँ 0
कृपया Google से लॉग इन करें टिप्पणी पोस्ट करने के लिए
Google से लॉग इन करें