Advertisement

पटना में 'सनातन महाकुंभ' का आयोजन, देशभर के संत जुटे... धीरेंद्र शास्त्री बोले- हमारा सपना भगवा-ए-हिंद

बिहार की राजधानी पटना में सनातम महाकुंभ 2025 का आयोजन किया गया है. यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में सनातन धर्म का विराट महोत्सव किया गया, जिसमें देशभर के प्रख्यात संत, महात्मा, जगद्गुरु और महामंडलेश्वर शामिल हुए हैं. गांधी मैदान में साधु-संतों की वाणी, भजन, धर्मचर्चा और सनातन संस्कृति की झलक देखने को मिल रही है.

06 Jul, 2025
( Updated: 07 Jul, 2025
12:02 PM )
पटना में 'सनातन महाकुंभ' का आयोजन, देशभर के संत जुटे... धीरेंद्र शास्त्री बोले- हमारा सपना भगवा-ए-हिंद

राजधानी पटना के गांधी मैदान में आयोजित हुए सनातन महाकुंभ में बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा मंच पर मौजूद रहे. इस मौके पर बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ साथ जगद्गुरु रामभद्राचार्य भी मौजूद रहे. 

भगवा-ए-हिंद हमारा सपना - धीरेंद्र शास्त्री 

पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ का आयोजन किया गया, इस मौके पर पहुंचे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री  बयान देते हुए कहा, "बिहार में वैसे ही बहार है. बिहार पहला राज्य होगा जो हिन्दू राष्ट्र होगा, हमारे मन में था, पटना दोबारा आ गए. पिछली बार सुरक्षा कारणों से अनुमति नहीं मिल सकी थी. सनातन का मतलब है पूरे विश्व का विश्व गुरु, हर हर महादेव. बिहार के पागलों, एक बात गांठ बांध लो, हम सब हिन्दू एक हैं."

यह भी पढ़ें

धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि "अभी वर्तमान में कहीं भाषा तो कहीं क्षेत्रवाद की लड़ाई चल रही है, लेकिन हिन्दुओं को बंटने नहीं देना है. उन्होंने कहा कि कुछ ताकतें गजवा-ए-हिन्द बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा एक ही सपना है भगवा-ए-हिन्द. हमें किसी विरोधियों से दिक्कत नहीं है, हमें उन हिन्दुओं से दिक्कत है जो जाति के नाम पर लड़ाते हैं. हम किसी पार्टी के नहीं हैं, जिस-जिस पार्टी में हिन्दू हैं हम उसके हैं."

सनातन महाकुंभ में भक्तों को संबोधित करते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, "हम हिन्दुओं को जोड़कर रहेंगे. चुनाव के बाद बिहार में भी पदयात्रा करेंगे. यह पदयात्रा हम चुनाव के बाद करेंगे, ताकि राजनीति का आरोप न लगे. कुछ लोग तिरंगा में चांद चाहते हैं, हम चांद पर तिरंगा चाहने वाले हैं. दिल्ली से वृन्दावन तक हम 7 नवंबर से पदयात्रा करेंगे. इसके बाद बिहार की पदयात्रा की जाएगी."

सनातन को जो काटना चाहता खुद कट जाएगा - जगद्गुरु रामभद्राचार्य

सनातन महाकुंभ के लिए पटना पहुंचे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा, "जहां देखो वहां तनाव बढ़ता जा रहा है, हमको डरने की आवश्यकता नहीं है. हम सभी निर्भय होकर अखंड हिन्दू धर्म के पथ पर चलते रहें. वही भारत में राज करेगा जो वंदे मातरम कहेगा. जिस प्रकार से राम मंदिर बना है, उसी प्रकार बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर बनकर रहेगा. सनातन धर्म को जो बांटना चाहेगा वो स्वयं बंट जाएगा, जो काटना चाहेगा, स्वयं कट जायेगा.

विशाखापट्टनम से पहुंचे जगद्गुरु श्री स्वरूपानंद सरस्वती जी महाराज शारदा पीठ से हैं. उन्होंने इस आयोजन के शुरू होने से पहले कहा कि यह महाकुंभ सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि सनातन धर्म के जागरण का उत्सव है. आज का यह महाकुंभ बहुत बड़ा आयोजन है. इसमें चर्चा होगी कि सनातन धर्म को कैसे और मजबूत बनाया जाए, समाज में जागरूकता कैसे लाई जाए.

LIVE
Advertisement
इस्लामिक आतंकवाद से पीड़ित 92% लोग मुसलमान है, अब कट्टरपंथ खत्म हो रहा है!
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स श्रेणियाँ होम राज्य खोजें