Advertisement

अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज से फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखाई देंगी ये दो चीजें

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के बाद सीमा पर बिगड़े हालात को देखते हुए सरकार ने बॉर्डर के गेट बंद करवा दिए थे. 6 मई से तीनों ही बॉर्डर पर रिट्रीट सेरेमनी पूरी तरह बंद कर दी गई थी. जिसे आज फिर से शुरू किया जा रहा है.

20 May, 2025
( Updated: 20 May, 2025
08:42 PM )
अटारी-वाघा बॉर्डर पर आज से फिर शुरू होगी रिट्रीट सेरेमनी, लेकिन नहीं दिखाई देंगी ये दो चीजें
भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद हालात अब धीरे-धीरे ठीक होते दिख रहे हैं. यही वजह है कि मंगलवार को बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम साढ़े छह बजे से फिर से रिट्रीट सेरेमनी शुरू होने जा रही है. 

फिर शुरू हो रही रिट्रीट सेरेमनी

भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर होने के बाद हालात अब धीरे-धीरे ठीक होते दिख रहे हैं. यही वजह है कि मंगलवार को बीएसएफ जवानों और पाकिस्तानी रेंजर्स के बीच शाम साढ़े छह बजे से फिर से रिट्रीट सेरेमनी शुरू होने जा रही है. 

इसके अलावा फेंसिंग पर लगे गेट किसानों के लिए खोल दिए गए हैं ताकि फेंसिंग पार किसान अपनी जमीन पर खेती कर सके. बीएसएफ अधिकारियों कि तरफ से कहा गया कि अटारी, हुसैनीवाला और सादकी बॉर्डर पर मंगलवार शाम 6:30 बजे से बीएसएफ जवानों और पाकिस्तान रेंजर्स के बीच रिट्रीट सेरेमनी फिर शुरू हो रही है.
टैक्सी यूनियन और किसानों के लिए खुशखबरी 

अमृतसर की टैक्सी यूनियन के हजारों परिवारों की रोजी-रोटी रिट्रीट देखने आने वाले सैलानियों से चलती है. रिट्रीट बंद होने से उनकी कमाई पूरी तरह बंद हो गई थी. हाल ही में टैक्सी यूनियन ने सरकार ने मांग की थी कि रिट्रीट को फिर से शुरू किया जाए ताकि वे परिवार पाल सके.

भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के दौरान सरहद पर फेंसिंग पर लगे गेट बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब दोनों देशों के बीच हालात ठीक होने लगी है. फेंसिंग पर लगे गेट भी किसानों के लिए खोल दिए गए हैं. अब वे बॉर्डर पार जाकर खेती कर सकते हैं. बीएसएफ अधिकारियों ने बताया कि जवानों ने फेंसिंग पार जाकर सुरक्षा सुनिश्चित करने की बाद ही किसानों के लिए सोमवार से गेट खोलने का फैसला किया है. 

यह भी पढ़ें

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें