Advertisement

रेलवे ने भीषण गर्मी में यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस शहर में शुरू हुई पहली AC लोकल ट्रेन, जानें रूट और किराया

दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में शनिवार को पहली AC ईएमयू ट्रेन के संचालन की शुरुआत हुई. गर्मी के मौसम को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने 19 अप्रैल से वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की थी.

19 Apr, 2025
( Updated: 06 Dec, 2025
06:01 AM )
रेलवे ने भीषण गर्मी में यात्रियों को दी बड़ी राहत, इस शहर में शुरू हुई पहली AC लोकल ट्रेन, जानें रूट और किराया
दक्षिण रेलवे के चेन्नई मंडल में शनिवार को पहली AC इलेक्ट्रिक ट्रेन के संचालन की शुरुआत हुई. गर्मी के मौसम को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने 19 अप्रैल से वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन करने की घोषणा की थी. पहले चरण में यह सेवा चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू तक शुरू हुई है. करीब 12 कोच वाली इस वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेन का न्यूनतम किराया 35 रुपये और अधिकतम किराया 105 रुपये है.

तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में उपनगरीय रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब वे आरामदायक और ठंडी हवा में यात्रा का आनंद ले सकेंगे. दक्षिण रेलवे ने चेन्नई उपनगरीय मार्ग पर वातानुकूलित इलेक्ट्रिक ट्रेनों का संचालन शुरू कर दिया है. शनिवार से 12 कोच वाली यह एसी ट्रेन चेन्नई बीच और चेंगलपट्टू के बीच चलेगी.  पहली एसी ट्रेन सुबह 7:00 बजे चेन्नई बीच रेलवे स्टेशन से रवाना होगी और सुबह 8:35 बजे चेंगलपट्टू पहुंचेगी. इसके बाद सुबह 9:00 बजे चेंगलपट्टू से चलकर यह सुबह 10:30 बजे चेन्नई बीच वापस आएगी। दोपहर 3:45 बजे यह फिर चेन्नई बीच से चलेगी और शाम 5:25 बजे चेंगलपट्टू पहुंचेगी. चेंगलपट्टू से यह शाम 5:45 बजे रवाना होकर रात 7:15 बजे चेन्नई बीच पहुंचेगी.

इसके अलावा, सुबह 7:35 बजे चेन्नई बीच से चलने वाली ट्रेन 8:30 बजे तांबरम पहुंचेगी। सोमवार को सुबह 5:45 बजे तांबरम से चलकर यह 6:45 बजे चेन्नई बीच पहुंचेगी. रविवार के लिए ट्रेन का शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है. यह ट्रेन चेन्नई बीच से चेंगलपट्टू के बीच कई स्टेशनों पर रुकेगी, जिनमें फोर्ट, पार्क, एग्मोर, माम्बलम, गिंडी, पुनीत थोमैयर मलाई, त्रिसूलम, तांबरम, पेरुंगलथुर, सिन्हा पेरुमल कोविल, परनूर और चेंगलपट्टू शामिल हैं. दो से तीन एसी ट्रेनें रोजाना चलाने की योजना है.
 
यात्रियों ने इस नई सुविधा का स्वागत किया है, लेकिन कुछ ने टिकट की कीमत को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि गर्मी के मौसम में एसी ट्रेनें राहत देंगी, लेकिन टिकट की कीमत गरीब यात्रियों के लिए ज्यादा हो सकती है. यात्रियों ने यह भी मांग की है कि ट्रेन में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और टिकट चेकिंग के लिए नियमित निरीक्षण हो. एसी ट्रेन के चेंगलपट्टू पहुंचने पर यात्रियों और रेल कर्मचारियों ने मिठाई बांटकर उत्सव मनाया. यह नई पहल यात्रियों को गर्मी से राहत देने और उनकी यात्रा को अधिक सुविधाजनक बनाने में मदद करेगी. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस सेवा से उपनगरीय यात्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है. यात्रियों ने रेलवे से अपील की है कि टिकट की कीमत कम रखी जाए ताकि सभी इसका लाभ उठा सकें.

यह भी पढ़ें

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
‘ना Modi रूकेंगे,ना Yogi झुकेंगे, बंगाल से भागेंगीं ममता, 2026 पर सबसे बड़ी भविष्यवाणी Mayank Sharma
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें