Advertisement

बेंगलुरु भगदड़ पर सियासत शुरू, पीएम मोदी ने जताया शोक, बीजेपी का कांग्रेस से सवाल, बीसीसीआई ने खड़े किए हाथ

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर बुधवार की शाम भगदड़ मच गई है. जिसमें 11 लोगों के मौत की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. बता दें कि मंगलवार की रात विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपना पहला आईपीएल खिताब जीता है.

04 Jun, 2025
( Updated: 09 Jun, 2025
09:25 AM )
बेंगलुरु भगदड़ पर सियासत शुरू, पीएम मोदी ने जताया शोक, बीजेपी का कांग्रेस से सवाल, बीसीसीआई ने खड़े किए हाथ

आईपीएल चैंपियन बनी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सम्मान समारोह में भगदड़ के चलते रंग में भंग पड़ गया है. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई. अब तक की जानकारी के अनुसार, इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है और 25 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इस पूरे हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. 

बेंगलुरु भगदड़ पर सियासत शुरू 
 
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी के शिवकुमार ने भगदड़ पर कहा कि यह जोश से भरी युवा भीड़ थी, इसलिए लाठी नहीं चलाई गई. ‘मैंने पुलिस कमिश्नर से बात की है. डॉक्टरों का काम बाधित न हो, इसलिए थोड़ी देर से अस्पताल जा रहा हूं. हमने कार्यक्रम भी संक्षिप्त कर दिए हैं. जनता से शांति बनाए रखने की अपील है.’ बीसीसीआई ने इस घटना को क्रिकेट की लोकप्रियता का खतरनाक पहलू बताया है, जहां फैंस दीवानगी में जान गंवा रहे हैं.

घायल लोगों का हाल जानने के लिए कर्नाटक BJP अध्यक्ष बीवाई विजयेंद्र बोवरिंग और लेडी कर्जन अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘मुख्यमंत्री को चाहिए कि इस पूरे मामले की न्यायिक जांच कराई जाए.’ विजयेंद्र ने आरोप लगाया कि सरकार ने बिना किसी तैयारी के केवल प्रचार के लिए विजय जुलूस निकाला और इसी लापरवाही के कारण यह त्रासदी घटी. विजयेंद्र ने कहा, ‘बिना योजना और तैयारी के इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया. क्या सरकार को अंदाजा नहीं था कि लाखों लोग आएंगे? मैंने कुछ घायलों से बात की, वहां न एंबुलेंस थी, न पुलिस. ये सीधी लापरवाही है.’

राजीव शुक्ला ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण 

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना’ करार दिया. उन्होंने बताया कि यह ‘चिंता की बात है, हमारे लिए बहुत बड़ा सबक है.’ BCCI VP के अनुसार, ‘ये BCCI का नहीं RCB फ्रेंचाइजी का कार्यक्रम था लेकिन उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि इतनी भीड़ उमड़ पड़ेगी. उन्होंने सोचा होगा वानखेडे की तरह अंदर कार्यक्रम होगा स्टेडियम के, लेकिन भीड़ बहुत आ गई.’

शुक्ला ने कहा कि वे कर्नाटक सरकार और फ्रेंचाइजी से घटना की जानकारी ले रहे हैं. भविष्य में ऐसे जश्न के लिए BCCI की तरफ से आगे बहुत कड़े प्रिकॉशन लेंगे पड़ेंगे.

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा है कि यह बीसीसीआई का कार्यक्रम नहीं था, लिहाजा उनका इशारा राज्य सरकार की तरफ है. 

11 लोगों की मौत, 25 घायल 

RCB की ऐतिहासिक जीत का जश्न बेंगलुरु में भगदड़ में बदल गया, शुरूआती जानकारी के अनुसार 11 लोगों की मौत हुई है और 25 से ज्यादा घायल हुए हैं. ये आंकड़ा अभी और बढ़ भी सकता है. प्रशासन ने 2 लाख की भीड़ का अनुमान लगाया था, लेकिन 6 लाख लोग जुट गए. स्थिति ऐसी हो गई कि 32000 की क्षमता वाले स्टेडियम में करीब 1 लाख लोग किसी भी तरह घुस गए. इस पूरे घटनाक्रम पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए शोक जताया है. 

 

Tags

Advertisement
Advertisement
एक बहू दुनिया के साथ बिहार-यूपी को दिखा रही रास्ता। Julie Banerjee। Knowledge Mentor
Advertisement
Advertisement