Advertisement

टला विमान हादसा! अहमदाबाद की तरह Air India फ्लाइट में हवा में ही एक्टिव हुआ इमरजेंसी टरबाइन, हुई आपात लैंडिग

एयर इंडिया की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 को अचानक ब्रिटेन में ग्राउंड करना पड़ा. दरअसल आपातकालीन रैम एयर टरबाइन (RAT) लैंडिंग से ठीक पहले अपने आप सक्रिय हो गई जिसके कारण ये बड़ा फैसला लिया गया.

05 Oct, 2025
( Updated: 05 Oct, 2025
08:28 PM )
टला विमान हादसा! अहमदाबाद की तरह Air India फ्लाइट में हवा में ही एक्टिव हुआ इमरजेंसी टरबाइन, हुई आपात लैंडिग
Air India

एक बार फिर एक बड़ा एयरप्लेन हादसा टल गया है. एयर इंडिया (Air India) की अमृतसर से बर्मिंघम जा रही फ्लाइट AI117 को अचानक ब्रिटेन में ग्राउंड करना पड़ा. दरअसल आपातकालीन रैम एयर टरबाइन (RAT) लैंडिंग से ठीक पहले अपने आप सक्रिय हो गई जिसके कारण ये बड़ा फैसला लिया गया. हालांकि विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की और सभी यात्री व क्रू सदस्य सुरक्षित बाहर निकाला गया. यर इंडिया के अनुसार, शनिवार को अंतिम एप्रोच के दौरान RAT सिस्टम अपने आप सक्रिय हो गया.

एयर इंडिया ने एक बयान में कहा, “फ्लाइट AI117 के संचालन दल ने बर्मिंघम पहुंचने से ठीक पहले RAT के डिप्लॉयमेंट को नोटिस किया. सभी विद्युत और हाइड्रोलिक मानक सामान्य पाए गए और विमान ने सुरक्षित लैंडिंग की.” कंपनी ने बताया कि विमान को तकनीकी जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है और वापसी उड़ान AI114 (बर्मिंघम से दिल्ली) रद्द कर दी गई है. प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.

क्या होता है RAT?

रैम एयर टरबाइन (Ram Air Turbine) एक आपातकालीन उपकरण है जो विमान में इंजन या मुख्य बिजली आपूर्ति के फेल हो जाने की स्थिति में हवा की शक्ति से बिजली और हाइड्रोलिक दबाव उत्पन्न करता है. यह सिस्टम आम तौर पर केवल गंभीर इमरजेंसी स्थितियों में ही सक्रिय होती है.

पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी ऐसी घटना हुई है. यही Boeing 787-8 Dreamliner के विमान खराबी की वजह से इस साल जून में अहमदाबाद विमान हादसा हुआ था. इस दौरान RAT अपने आप सक्रिय हो गया था. उस घटना की शुरुआती जांच में पाया गया था कि ईंधन आपूर्ति बाधित होने से इंजन बंद हुए, जिससे आपातकालीन तंत्र सक्रिय हो गया.

एयर इंडिया ने दी प्रतिक्रिया

वहीं एयर इंडिया एयरलाइन ने कहा कि, “एयर इंडिया में यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. विमान की विस्तृत जांच के बाद ही उसे दोबारा सेवा में लाया जाएगा.”

 

यह भी पढ़ें

 

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें