Advertisement

'आपके नजदीकी लोग शुभचिंतक नहीं...', BRS से इस्तीफा देते हुए के कविता ने भाई KTR को किया आगाह

तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के परिवार और उनकी पार्टी भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) में तूफान आया हुआ है. पार्टी से मंगलवार को निलंबित किए जाने के बाद उनकी बेटी के कविता ने (बुधवार) को पार्टी और विधान परिषद की सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया.

03 Sep, 2025
( Updated: 03 Sep, 2025
11:00 PM )
'आपके नजदीकी लोग शुभचिंतक नहीं...', BRS से इस्तीफा देते हुए के कविता ने भाई KTR को किया आगाह

के कविता ने इस्तीफा देने के बाद अपने भाई के रामाराव यानी केटीआर (केटीआर) को आगाह किया कि उनके नजदीकी लोग उनके शुभचिंतक नहीं हैं. के कविता ने अपने चचेरे भाई हरीश राव और संतोष पर हमला तेज़ करते हुए भाई रामा राव से कहा कि वे उनके शुभचिंतक नहीं हैं. 

BRS पार्टी को नियंत्रित करने की साजिश 

के कविता ने हैदराबाद में आरोप लगाया कि मेरा निलंबन पूरे बीआरएस को नियंत्रित करने की साज़िश का हिस्सा है. कविता ने अपने पिता और पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर राव से अनुरोध किया है कि वे अपने आसपास हो रही गतिविधियों पर नज़र रखें. उन्होंने पार्टी प्रमुख और पिता केसीआर और भाई के साथ अपने संबंधों पर कहा, आलोचक चाहते हैं कि हमारा परिवार बिखर जाए.

कविता ने कहा कि तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद, मैंने विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया और बीआरएस का झंडा पहनकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ पिछड़ा वर्ग आरक्षण और अन्य पहलों के लिए काम किया. मुझे समझ नहीं आ रहा कि ये गतिविधियां पार्टी विरोधी गतिविधियां कैसे हैं. कुछ पार्टी सदस्यों ने टिप्पणियां कीं, और मैंने उनका जवाब दिया. मैंने हरीश राव और संतोष के बारे में बात की और कहा कि जब उनके घरों में सोना होता है तो सुनहरा तेलंगाना नहीं होता. मैंने पहले अपने भाई केटीआर से मेरे खिलाफ साजिश रचने वाले लोगों के बारे में बात की थी और उनसे कार्रवाई करने का अनुरोध किया था. मुझे खुशी है कि मेरे निलंबन के बाद बीआरएस की महिला विधायक एकजुट हुईं, जिसकी मैंने हमेशा कल्पना की थी.

भाई रामा राव को चचेरे भाई से बचकर रहने की दी सलाह 

के कविता ने अपने भाई रामा राव को दोनों से बचकर रहने की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि चचेरे भाई शुभचिंतक नहीं हैं. साथ ही निलंबित बीआरएस नेता ने पार्टी प्रमुख चंद्रशेखर राव से अनुरोध किया कि वे अपने आसपास क्या हो रहा है, इस पर नजर रखें. भारत राष्ट्र समिति पार्टी से निलंबित होने पर के. कविता ने कहा कि मैं अपने पिता से अनुरोध कर रही हूं कि वे अपने आसपास के पार्टी नेताओं की जांच करें. मैंने स्पष्ट रूप से अपनी बात रखी और उनसे अपने शब्दों पर विचार करने का अनुरोध किया.

प्रदेश के सीएम रेवंत रेड्डी पर आरोप लगाते हुए कविता ने कहा कि रेवंत रेड्डी और हरीश राव ने कथित तौर पर हमारे परिवार को नष्ट करने की योजना बनाई थी. रेवंत रेड्डी को इसका जवाब देना चाहिए. रेवंत रेड्डी ने केवल मेरे परिवार के सदस्यों, केटीआर और केसीआर के खिलाफ मामला दर्ज किया, लेकिन हरीश राव के खिलाफ नहीं. कालेश्वरम परियोजना में अनियमितता के आरोपों पर उन्होंने कहा कि जब कालेश्वरम परियोजना शुरू हुई उस समय हरीश राव सिंचाई मंत्री थे, और रेवंत रेड्डी ने उनके खिलाफ कुछ नहीं कहा. उन्होंने विधानसभा चुनावों में केसीआर और केटीआर के खिलाफ काम करने के लिए पैसे दिए थे.

Tags

Advertisement

टिप्पणियाँ 0

LIVE
Advertisement
Podcast video
'मुसलमान प्रधानमंत्री बनाने का प्लान, Yogi मारते-मारते भूत बना देंगे इनका’ ! Amit Jani
Advertisement
Advertisement
शॉर्ट्स
वेब स्टोरीज़
होम वीडियो खोजें