पाकिस्तान ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में चलाया ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस', आखिर क्या है इसका मतलब?
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर क्या चलाया दुश्मन देश तब से बौखलाया हुआ है. अब पाकिस्तान भारत के ऊपर लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है जिसे हमारा एयर डिफेंस सिस्टम बखूबी नष्ट कर रहा है.

भारत से पीटा पाकिस्तान अब अपनी विनाश की कहानी खुद लिखने में लगा हुआ है. पाकिस्तान की तरफ से बीते कुछ दिनों से लगातार भारत के ऊपर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया जा रहा है. जिसके जवाब में भारत की तरफ से जो प्रहार पाकिस्तान के ऊपर किया जा रहा है उसे अब पाकिस्तान भी लंबे वक़्त तक याद रखेगा.
'ऑपरेशन सिंदूर' के जवाब में ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस'
पाक समर्थित आतंकवाद को भारत मिट्टी में मिलाने की कसम खा चुका है. जिसकी शुरुआत भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर कर दिया. लेकिन भारत के प्रहार से बौखलाया पाकिस्तान भी अब भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' की तरह ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस' चला रहा है. और यही वजह है कि इस ऑपरेशन के शुरू करते ही पाकिस्तान भारत के रिहायशी इलाकों पर बीती रात से लगातार ड्रोन और मिसाइलों से हमला कर रहा है, जिसका हमारी सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है.
क्या है ऑपरेशन 'बुनयान उल मरसूस'
भारत के खिलाफ पाकिस्तान ने जो ऑपरेशन चलाया है 'बुनयान उल मरसूस' इसका मतलब है, "शीशे की तरह मजबूत दीवार यानी एक ऐसी दीवार जो बहुत मजबूती से रक्षा करती है. इसके जरिए पाकिस्तान खुद को दुनिया के सामने मजबूत दिखाना चाहती है. इस नाम को कुरान की एक आयत से लिया गया है, जिसका मतलब होता है मजबूत दीवार.
इन सब के बीच पाकिस्तान के इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (ISPR) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने भारत को गीदरभभकी दी है. अहमद शरीफ चौधरी ने कहा कि भारत ने जो शुरू किया है, हमारी सेना उसे खत्म करने की तैयारी कर रही है.
बीती रात पाक की दुस्साहस
शुक्रवार की रात और शनिवार तड़के पाकिस्तान ने भारत के ऊपर फतेह-1 और फतेह-2 मिसाइल को छोड़ दिया था लेकिन हमारी एयर डिफेंस सिस्टम ने हरियाणा के सिरसा में हवा में ही उसके मिसाइल को नष्ट कर दिया. पाकिस्तान की तरफ से यह मिसाइल भारत के बड़े और संवेदनशील शहर की तरफ बढ़ रहे थे.
अब जाहिर सी बात है कि जब चूहे जैसा कोई देश भारत के ऊपर मिसाइल छोड़कर इतना बड़ा दुस्साहस करेगा तो भारत भी जोरदार पलटवार करेगा ही, और हुआ भी कुछ ऐसा ही, भारत ने पाकिस्तान के 4 एयरबेस को पूरी तरह से तबाह कर दिया है.